नई दिल्ली l कोरोना को मात देकर टीम इंडिया मैदान में उतरने के लिए तैयार है. विराट सेना कोरोना से आधी लड़ाई देश में लड़ेगी तो आधी विदेश में. दरअसल टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वैक्सीन की आधी डोज़ लगवा ली है. लेकिन दूसरी डोज के वक्त ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लैंड में मौजूद रहेंगे. 


टीम इंडिया 18 से 22 जून तक इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप खेलेगी. वहीं चार अगस्त से 14 सितंबर तक इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज होगी. टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए सभी खिलाड़ियों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है. बता दें कि कोविशील्ड ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन है और भारत में सीरम इंस्टीट्यूट इसका उत्पादन करता है. इंग्लैंड में एस्ट्रेजेनता वैक्सीन लग रही है जिसे ऑक्सफोर्ड ने ही बनाया है और यह कोविशील्ड के समान ही है. अब टीम इंडिया के क्रिकेटर वैक्सीन की दूसरी डोज इंग्लैंड में लेंगे. दो जून को कोहली की सेना इंग्लैंड पहुंचेगी. वैक्सीनेशन के बाद भी इंग्लैंड पहुंचने पर टीम सात दिनों तक क्वारंटीन में रहेगी.


टीम में शामिल हुए चार सलामी बल्लेबाज


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जून में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. चयनकर्ताओं ने चार सलामी बल्लेबाज- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है. 


इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में ये खिलाड़ी शामिल


विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अंग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः अररिया के रानीगंज में बमबाजी और फायरिंग, जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष; बाल-बाल बचे सरपंच


पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने लालू परिवार को बताया 'ट्वीट फैमिली', कहा- आपदाकाल में दुबक कर बैठे हैं सभी