T20 World Cup 2022, Semi-Finals: भारत के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ भी बाबर आजम की टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी. बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार 2 हार के बाद सेमीफाइनल की रेस से तकरीबन बाबहर माना जा रहा है, लेकिन बाबर आजम की टीम को किस्मत का साथ मिला. दरअसल, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया.


बाबर आजम की टीम को मिला किस्मत का साथ


नीदरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जगीं, लेकिन इसके लिए जरूरी था कि पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को हरा दे. दरअसल, नीदरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की हार के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई, लेकिन बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों के 4-4 प्वॉइंट्स थे. इस बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैच में जो टीम जीतती वह सेमीफाइनल में पहुंच जाती.


ऐसा हो सकता है सेमीफाइनल का समीकरण


बहरहाल, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में इंट्री कर ली. वहीं, शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका चूक गई. दरअसल, एक वक्त पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल की रेस से बाहर माना जा रहा था, लेकिन किस्मत के सहारे बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. अगर भारतीय टीम आज जिम्बाब्वे को हराने में सफल रहती है तो भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. वहीं, पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में न्यूजलैंड से भिड़ेगी.


ये भी पढ़ें-


PAK Vs BAN T20 WC LIVE: पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया


IND vs ZIM T20 WC LIVE: सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल, भारत ने जिम्बाब्वे को दी 187 रन की चुनौती