भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. आज दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान विराट कोहली के दरवाजे के बाहर लगी नेम प्लेट की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. नेम प्लेट की इस तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ उनकी बेटी वामिका का भी नाम लिखा है.


इस कारण होटल ने लिया यह फैसला


दरअसल, टीम इंडिया पिछले छह महीने से ज्यादा के वक्त से बायो बबल में है. पहले आईपीएल 2020 और फिर उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा और फिर इंग्लैंड के साथ घरेलू सीरीज. ऐसे में अहमदाबाद में जिस होटल में टीम इंडिया रुकी हुई है, उसके कर्मियों ने भारतीय टीम को घर जैसा फील कराने के लिए क्रिकेटरों के रूम के बाहर नेम प्लेट की व्यवस्था की है.


दरअसल, टीम होटल ने खिलाड़ियों को रूम नंबर देने के बजाय दरवाजे पर उनके साथ परिवार के सदस्यों के नाम लिखे हैं. इसके साथ ही कमरे को उनके घर जैसे कमरे की तरह डिजाइन भी किया गया है.


इसी तरह भारतीय कप्तान विराट कोहली के रूम के बाहर होटल ने जो नेम प्लेट लगाई है, उस पर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ-साथ बेटी वामिका का भी नाम लिखा हुआ है.


आज खेला जाएगा चौथा टी20


बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 आज शाम सात बजे से मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही विराट सेना के सामने इस मुकाबले में सीरीज बचाने का चैलेंज होगा. ऐसे में करो या मरो के इस मुकाबले में भारतीय टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी.


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG 4th T20: विराट सेना के सामने होगा सीरीज बचाने का चैलेंज, जानें दोनों टीमों की संभावित Playing XI