एक्सप्लोरर
Advertisement
कुलदीप और चहल के बिना खेल रही भारतीय टीम को सेट कर चलना होगा 220 रनों का टारगेट: आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर भारतीय टीम बिना चहल और कुलदीप के खेल रही है तो उन्हें 220 रनों का टारगेट सेट कर चलना होगा. हालांकि ये फैसला उनपर भारी भी पड़ सकता है.
भारतीय सेलेक्टर्स ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को इस बार टीम में शामिल नहीं किया. यानी की भारतीय टीम बिना कुलदीप और चहल के दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 खेलेगी. यहां टीम में युवा ऑप्शन जरूर हैं जिसमें वाशिंगटन सुंदर, कृणाल पंड्या और राहुल चहर शामिल है. दोनों को टीम में शामिल न करने पर भारतीय कप्तान ने कहा था कि वो भारतीय बैटिंग को और गहरा रखना चाहते थे इसलिए ये निर्णय लिया गया.
हालांकि पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा को लगता है कि ये कदम भारतीय टीम के लिए खतरा साबित हो सकता है. यानी की टीम पर ये फैसला भारी पड़ने वाला है. उन्होंने ये भी कहा कि टीम में काफी बल्लेबाज हैं जिन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. यानी की जिस तरह से टीम ने इंग्लैंड में प्रदर्शन किया था ठीक उसी तरह टीम को यहां भी प्रदर्शन करना होगा.
उन्होंने आगे कहा कि अगर भारतीय टीम ठीक अपने पुराने अंदाज में मैदान पर वापसी करेगी तो इसमें कोई दो राय नहीं कि टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. हालांकि टीम को 220 रनों का टारगेट सेट कर चलना होगा. 8,9 और 10 नंबर तक बल्लेबाजी करना ठीक है लेकिन 20 ओवर में कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं होता.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि चहल को देखकर लगता है कि वो टी20 में वापसी कर सकते हैं. लेग स्पनिर विराट कोहली के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement