T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन बाकी हैं. इसी बीच पाकिस्तान टीम के लिए शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के रूप में अच्छी खबर सामने आई है. बीते मंगलवार को शाहीन को पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ने की अनुमति मिल गई. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट में चोटिल होने वाले शाहीन अफरीदी ने एशिया कप से लेकर इंग्लैंड सीरीज़ तक मिस की.


पूरी तरह फिट हैं शाहीन


शाहीन ने लंदन में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा किया है. शाहीन टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले दो अभ्यास मैच खेलने है. इसमें पहला मैच 17 अक्टूबर, सोमवार को ब्रिसबेन में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 19 अक्टूबर, बुधवार को ब्रिसबेन में ही खेला जाएगा. इन दोनों मैचों के ज़रिए शाहीन अपनी लय वापस ला सकते हैं.


गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है. पिछले साल भारत के खिलाफ खेले गए मैच में शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहरा किया था. उन्होंने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई थी.


इंडिया के खिलाफ देगा बेस्ट- बाबर


टीम को कप्तान बाबर आज़म ने समाचार ऐजंसी एएफपी से बात करते हुए कहा, “उसने अच्छा रिकवर किया है और हमें यकीन है कि इंडिया के खिलाफ वो अपना बेस्ट देगा. हमारे पास शाहीन की अगुवाई वाला अच्छा गेंदबाज़ी अटैक है.”


टीम के मुख्य बल्लेबाज़ों की सूची में शामिल फखर ज़मान भी अपनी घुटने की चोट से जूझ रहे थे. फखर के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बात करते हुए कहा, “फखर ज़मान, जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए तीन ट्रेलविंग रिजर्व में से हैं, वो भी शाहीन के साथ ब्रिसबेन के लिए रवाना होंगे और अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे. पाकिस्तान टीम इन दिनों न्यज़ीलैंड में ट्राई सीरीज़ खेल रही है. टीम ने आगे बढ़ते हुए सीरीज़ के फाइनल में जगह बना ली है. सीरीज़ का फाइनल मैच 14 अक्टूबर, शुक्रवार को खेला जाएगा.


इसके अलावा पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने टीम के मिडिल ऑर्डर और फील्डिंग को लेकर चिंता ज़ाहिर की. उन्होंने कहा, “अच्छी चीज़ों के अलावा हम मिडिल ऑर्डर को लेकर थोड़ा चिंतित हैं.”


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: बुमराह की जगह शमी या सिराज? सुनील गावस्कर ने दिया यह जवाब


T20 World Cup 2022: 'आपने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कार को गैरेज में पटक रखा है' भारतीय स्क्वाड पर ब्रेट ली का बयान