India W vs Malasiya W live streaming: इन दिनों महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup 2022) खेला जा रहा है. इस बार का यह महिला एशिया कप बांग्लादेश में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 अक्टूबर, 2022 से हुई थी. सीरीज़ का पहला मैच थाईलैंड वूमेन और बांग्लादेश वूमेन के बीच खेला गया था. इस मैच को बांग्लादेश 9 विकटों से जीतने में कामयाब रही थी.


वहीं, टूर्नामेंट में महिला टीम इंडिया ने भी अपना पहला मैच एक अक्टूबर को ही खेला था. श्रीलंका वूमेन के खिलाफ खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 41 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की थी. भारतीय महिला टीम अपना दूसरा मैच 3 अक्टूबर, सोमवार को मलेशिया के खिलाफ खेलेगी. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस मैच को कब, कहां और कैसे देख पाएंगे.


टीम इंडिया फिर है दावेदार


अब तक महिला एशिया कप में टीम इंडिया कुल 6 बार जीत हासिल कर चुकी है. अब एक बार फिर टूर्नामेंट को जीतने के लिए महिला भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. साल 2004 से शुरु हुए इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने सिर्फ एक बार ही बाज़ी मारी है.


कब और कहां होगा मैच?


इंडिया वूमेन और श्रीलंक वूमेन के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला बांग्लादेश के सिलहट में खेला जाएगा. यह मैच 3 अक्टूबर सोमवार को खेला जाएगा.


कितने बजे होगा शुरु?


इस मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार, दिन के 1:00 बजे होगी. मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 12:30 पर टॉस फेंका जाएगा.


कहां देख पाएंगे लाइव?


इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं, मैच को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा मैच से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी आपको हमारी वेबसाइट पर मिलेगी.


एशिया कप में भारतीय टीम का स्क्वाड


हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष, स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगीर रिजर्व खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर.


ये भी पढ़ें:


IND vs SA: गुवाहाटी में तूफानी बैटिंग से सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, T20I में बना डाले सबसे तेज 1000 रन


IND vs SA ODI Squad: उमरान से लेकर सरफराज़ तक, इन खिलाड़ियों के हाथ लगी निराशा; टीम इंडिया में नहीं मिली जगह