Women's Asia Cup 2024: फ्रैक्चर ने रोका श्रेयंका पाटिल का खेल, तनुजा कंवर को मिला एशिया कप में डेब्यू का मौका!
Shreyanka Patil: महिला एशिया कप टी20 2024 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था. इस पहले मैच में ही श्रेयंका पाटिल चोटिल हो गईं. जिसके बाद वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.
Tanuja Kanwar Replace Shreyanka Patil in Asia Cup 2024: श्रीलंका के दांबुला में महिला एशिया कप टी20 2024 खेला जा रहा है. जिसमें भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर दमदार शुरुआत की है. लेकिन अब महिला टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल ऑलराउंडर श्रेयांका पाटिल चोटिल हो गई हैं. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. अब उनकी जगह तनुजा कंवर को टीम में शामिल किया गया है. जो पहली बार भारत के लिए खेलेंगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी कर के इसके बारे में आधिकारिक जानकारी दी. बीसीसीआई ने अपने प्रेस रिलीज में लिखा- "ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल को बाएं हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर के कारण चल रहे महिला एशिया कप टी20 2024 से बाहर होना पड़ा है. शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त उन्हें ये चोट लगी थी. जांच के बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम ने फैसला किया है कि टूर्नामेंट के बाकी मैचों में वो खेल नहीं पाएंगी. इससे उनके चोट से जल्दी उबरने और भविष्य के लिए फिटनेस बनाए रखने में मदद मिलेगी."
आपको बता दें कि महिला एशिया कप टी20 2024 में भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. जिसमें श्रेयंका पाटिल भी भारतीय महिला टीम का हिस्सा थीं. उन्होंने उस मैच में 3.2 ओवर गेंदबाजी की थी. श्रेयंका पाटिल ने 4.20 की इकॉनमी से 2 विकेट लिए थे.
महिला एशिया कप टी20 2024 से श्रेयंका पाटिल के बाहर होने के बाद अब भारतीय महिला टीम ऐसी दिखेगी
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वाइस कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, सजना सजीवन, तनुजा कंवेर.
ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी
श्वेता सहरावत, सैका इशाक, मेघना सिंह