Cricketer Death Case: एक महिला क्रिकेटर के सुसाइड की बात सामने आ रही है. इस महिला क्रिकेटर का नाम राजश्री स्वांई है. शुक्रवार को ओडिशा के कटक शहर के पास घने जंगल में क्रिकेटर की लाश मिली. वहीं, क्रिकेटर राजश्री स्वांई बीते 11 जनवरी से लापता थी. पिछले गुरूवार को राजश्री स्वांई के कोच ने कटक शहर के मंगलाबाग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बहरहाल, सुसाइड की बातें सामने आ रही हैं.


राजश्री स्वांई का मर्डर हुआ है- कजिन भाई


इस बीच राजश्री स्वांई के कजिन भाई का बयान सामने आया है. राजश्री स्वांई के कजिन भाई के मुताबिक, पिछले दिनों दोनों की फोन पर बात हुई थी. इस दौरान राजश्री स्वांई ने बताया कि कई खिलाड़ियों को पैसे के बदले टीम में शामिल किया गया. जबकि राजश्री स्वांई को रिजेक्ट कर दिया गया. राजश्री स्वांई के भाई ने कहा कि इसके बाद हमने दोबारा फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन आ रहा था. राजश्री स्वांई के भाई ने आगे कहा कि वह काफी मजबूत महिला थी, वह सुसाइड नहीं कर सकती हैं.


राजश्री स्वांई की फैमली ने क्या कहा?


राजश्री स्वांई के कजिन भाई ने कहा कि वह ऑलराउंडर क्रिकेटर थीं. उन्होंने मुझे फोन पर कहा था कि वह बार-बार रिजेक्शन के बारे में ओसीए टीम और कोच से बात करेगी. वहीं, राजश्री स्वांई की फैमली का कहना है कि यह सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है. फैमली के मुताबिक, राजश्री स्वांई के शरीर पर चोटों के निशान हैं. साथ ही आखों पर भी चोट के निशान हैं. हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच पाई है. बहरहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है.


ये भी पढ़ें-


अचानक कैसे ईशान किशन को टेस्ट टीम में मिल गई जगह? जानिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कैसे हैं आंकड़े


IND vs SL 3rd ODI: 4 बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया! जानिए तीसरे वनडे में कैसी होगी प्लेइंग इलेवन