WPL 2023 Final Equation: महिला आईपीएल (WIPL) को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट को लेकर धीरे-धीरे खुलासे होते जा रहे हैं. 2023 में महिला आईपीएल का पहला संस्करण खेला जाएगा. इस पहले सीज़न को लेकर अब एक और नया खुसाला हुआ है. इसमें टीमों के फाइनल पहुंचने के तरीके को बताया गया है. महिला आईपीएल के फाइनल में जगह बनाना मेन्स आईपीएल के मुकाबले बिल्कुल अलग होगा. इसमें चार की जगह सिर्फ टॉप-3 टीमों में ही फाइनल के लिए लड़ाई लड़ेंगी. 


फाइनल में पहुंचने के लिए ऐसा होगा समीकरण


क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला आईपीएल में टॉप-3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी. इसमें नंबर वन पर रहने वाली टीम को सबसे ज़्यादा फायदा होगा. नंबर वन पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. इसके लिए टीम को किसी भी तरह के क्वालिफायर मैच खेलने की आवशयकता नहीं होगी. जबिक, नंबर दो और तीन पर मौजूद टीमों को फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर मैच खेलना होगा. इसमें जीतने वाली टीम नंबर वन पर मौजूद टीम के साथ फाइनल मैच खेलेगी. 


मेन्स आईपीएल में अलग है तरीका


वहीं मेन्स आईपीएल में फाइनल में जगह बनाने का तरीका बिल्कुल अलग है. इसमें टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के मैच खेलती हैं. इसमें नंबर एक और दो पर रहने वाली टीमों को फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मौके मिलते हैं. वहीं नंबर तीन और चार पर मौजूद टीमों को फाइनल में जगह हासिल करने के लिए दो मैच खेलने पड़ते हैं. 


इसमें पहले नंबर एक और दो पर मौजूद टीमों के बीच पहला क्वालिफायर मैच होता है. इसमें जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाती है. वहीं हारने वाली टीम के पास एक और मौका है. इसके बाद नंबर तीन और चार के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाता है. इसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है और जीतने वाली टीम नंबर वन और टू के बीच हारी वाली टीम के साथ क्वालिफायर मैच खेलती है. इसमें जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनती है.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों पर होंगी सभी की निगाहें, जानें कैसे जडेजा साबित होंगे बड़े हथियार