Women IPL 2023: 4 की बजाय प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे पांच विदेशी खिलाड़ी, इतनी होगी फ्रेंचाइज़ी की पर्स वेल्यू
Women IPL 2023: महिला आईपीएल के पहले सीज़न के लिए बीसीसीआई कुछ नए नियमों को लागू करने तैयारी में है. इसमें एक टीम में पांच विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगे.
Women IPL 2023: बीसीसीआई (BCCI) की ओर से इस साल महिला आईपीएल (Women IPL 2023) की पहल की गई है. इसका पहला सीज़न मार्च, 2023 में देखने को मिलेगा. बीसीसीआई इसको हिट कराने के लिए किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चहा रही है. महिला आईपीएल को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए बीसीसीआई एक नया नियम लायी है. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि महिला आईपीएल में टीम की प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल हो पाएंगे.
टीम में शामिल हो पाएंगे पांच विदेशी खिलाड़ी
पुरुष आईपीएल टीम की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी ही शामिल होते हैं. लेकिन बोर्ड ने महिला आईपीएल के लिए नए नियम का इजाद किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला आईपीएल टीम की प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे, लेकिन उसमें एक खिलाड़ी एसोसिएट देश का होगा. एक सोर्स ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, “टीमों के पास पांच विदेशी खिलाड़ियों को मैदान में उतारने का विकल्प होगा, जब तक कि पांचवां खिलाड़ी एसोसिएट देश से हो.”
इतनी होगी एक फ्रेंचाइज़ की पर्स वैल्यू
रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने महिला आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइज़ी की पर्स वैल्यू भी तय कर ली है. यह वैल्यू 12 करोड़ रुपए की होगी. इस वैल्यू में हर साल 1.5 करोड़ का इज़ाफा होगा. यह इज़ाफा पांच सालों (पंच वर्षीय आईपीएल साइकिल) के लिए होगा. आखिरी साल हर फ्रेंचाइज़ी की यह वैल्यू बढ़कर 18 करोड़ हो जाएगी.
25 जनवरी को पता चल जाएंगे फ्रेंचाइज़ी के मालिक
गौरतलब है कि 25 जनवरी को बीसीसीआई की ओर से फ्रेंचाइज़ी के मालिकों की घोषणा कर दी जाएगी. इसमें कुल 30 कंपनियों ने भाग लिया है. इनमें आईपीएल की कुल 10 फ्रेंचाइज़ी भी शामिल हैं. इस बिड में भाग लेने की आखिरी तारीख 23 जनवरी है और 25 को बीसीसीआई बिड जीतने वाली कंपनियों का ऐलान कर देगी.
ये भी पढ़ें...