IND W vs PAK W: भारत के खिलाफ पाक ने तोड़ा रिकॉर्ड, बनाया वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में अपना सबसे बड़ा स्कोर
Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Women's T20 World Cup, Pakistan Reocrd: वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. मैदान पर उतरी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बोर्ड पर लगाए. इन रनों के साथ पाकिस्तान ने अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. टी20 वर्ल्ड कप में यह महिला पाकिस्तान टीम द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ टोटल है.
इससे पहले था आयरलैंड के खिलाफ बनाया था रिकॉर्ड
इससे पहले महिला पाकिस्तान टीम ने यह रिकॉर्ड आयरलैंड के खिलाफ बनाया था. 2018 के टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन बोर्ड पर लगाए थे. 2018 के ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बोर्ड पर लगाकर उससे पहले रिकॉर्ड कायम किया था.
महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
149/4 – आज भारत के खिलाफ.
139/6 – 2018 में आयरलैंड के खिलाफ.
133/7 – 2018 में भारत के खिलाफ.
ऐसी रही पाकिस्तान की पहली पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 10 रनों पर ही जावेरिया खान (8) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया था. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आईं कप्तान बिस्माह मारूफ ने कमान संभालते हुए 55 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में 7 चौके शामिल रहे. वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.64 का रहा.
एक तरफ विकेट गिरते रहे और दूसरी तरफ कप्तान अपनी पारी खेलती गईं. इसके बाद नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करने आईं आयशा नसीम ने 25 गेंदों में 43* रनों का ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. आयशा की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान अच्छा टोटल बोर्ड लगाने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें...