Women's Premier League: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के सीजन के लिए यूपी वॉरियर्स की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी एलिसा हीली को अपना कप्तान नियुक्त किया है. इससे पहले सभी को ऐसी उम्मीद थी कि फ्रेंचाइजी दीप्ति शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है.


WPL 2023 सीजन का पहला मुकाबला 4 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम अपना पहला मुकाबला 5 मार्च को गुजरात जाइंट्स के खिलाफ खेलने उतरेगी.


टीम का कप्तान बनाए जाने पर एलिसा हीली ने कहा कि वीमेंस प्रीमियर लीग एक शानदार टूर्नामेंट साबित होने वाला है. यूपी वॉरियर्स के पास एक शानदार टीम है जो मैदान पर उतरने के साथ अपने खेल के जरिए सभी का दिल जीतने में कामयाब होंगी. हमारी टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का एक अच्छा मिश्रण है और हम अपने प्रशंसकों के लिए एक बेहतर खेल मैदान पर दिखाने के लिए उत्सुक हैं.


यूपी वॉरियर्स की टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें एलिसा हीली के अलावा विदेशी खिलाड़ियों में सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, शाबनीम इस्माइल, ग्रेस हैरिस और लॉरेन बेल का नाम शामिल है. इसके अलावा टीम के पास भारतीय स्टार खिलाड़ियों के तौर दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अंजली सरवानी और किरन नवगिरे हैं.


5 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करेगी यूपी वॉरियर्स की टीम


यूपी वॉरियर्स की टीम WPL 2023 में अपना पहला मुकाबला 5 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जाइंट्स टीम के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी. वहीं फ्रेंचाइजी ने मुख्य कोच के तौर पर इंग्लैंड के जॉन लुईस को अपने साथ जोड़ने के अलावा अंजू जैन को सहायक कोच जबकि एश्ले नॉफकी को गेंदबाजी कोच बनाया है. वहीं मेंटोर की भूमिका में वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुकी लिजा स्थालेकर को फ्रेंचाइजी ने चुना है.


यहां पर देखिए यूपी वॉरियर्स की पूरी टीम


एलिसा हीली (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, शाबनीम इस्माइल, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस याशारी, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख.


यह भी पढ़े...


IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन शुरू होने से पहले मिली बड़ी राहत, यह अहम खिलाड़ी हुआ पूरी तरह से फिट घोषित