WPL 2023 Tickets: वूमेन्य प्रीमियर लीग की शुरुआत अब से कुछ ही घंटों के बाद होने वाली है. महिलाओं के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के मैच के साथ होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत और पूरी दुनिया में गर्ल्स क्रिकेट को बढ़ावा देने की पूरी कोशिश कर रही है. इसका असर भी अब देखने को मिल रहा है, क्योंकि वूमेन्स प्रीमियर लीग के पहले तीन मैचों की सभी टिकट बिक चुकी हैं. 


दरअसल, बीसीसीआई ने वूमेन्स प्रीमियर लीग के मैचों में टिकट की भी कुछ खास व्यवस्था की है. अगर आप महिला हैं तो मुफ्त में भी मैदान पर जाकर मैच देख सकते हैं. वहीं टिकट की कीमत सिर्फ 100 से शुरू होती है. ऐसे में कोई भी इंसान टिकट की मंहगी कीमत का भी बहाना नहीं बना सकता है. इसका नतीजा ऐसा हुआ कि 4 मार्च को मुंबई और गुजरात के बीच होने वाले पहले मैच की टिकट तो बिक ही चुकी हैं, उसके साथ-साथ 5 और 6 मार्च को होने वाले मैचों के टिकट भी सोल्ड आउट हो चुके हैं. 


साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर ने की बीसीसीआई की तारीफ


इसके बारे में साउथ अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर मारिजैन कैप ने भी ट्वीट करके बीसीसीआई की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, यह कितना अच्छा है! बीसीसीआई महिला क्रिकेट को एक नए लेवल पर ले जा रहा रही है. अपने इस ट्वीट के साथ मारिजन ने एक पिक्चर भी शेयर की है, जिसमें दिख रहा है कि 5 मार्च को होने वाले आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की और 6 मार्च को होने वाले मैच मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी की सभी टिकट बिक चुकी हैं. 



आप चाहें तो बुक माय शो पर जाकर वूमेन्स प्रीमियर लीग की टिकट को बुक कर सकते हैं. हालांकि, पहले मैच की सभी टिकट बिक चुकी हैं. आज के मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीम आमने-सामने होंगी. मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर और गुजरात की कप्तानी बेथ मूनी के हाथों में सौंपी गई है. 


हालांकि, इस मैच से पहले महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी मनाई जा रही है, जिसमें बॉलीवुड की सुपरस्टार गर्ल्स कृति सेनन और कियारा आडवाणी ने भी परफॉर्म किया हैं. इन दोनों के अलावा पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों भी अपने गानों के लिए लोगों का मनोरंजन किया है. 


यह भी पढ़ें: WPL 2023 Live Streaming: कब और कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी की लाइव ब्रॉडकास्टिंग और स्ट्रीमिंग, यहां जाने फुल डिटेल्स