Women’s Asia Cup 2022: इन दिनों महिला एशिया कप (Womens Asia Cup 2022) बांग्लादेश में खेला जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट में कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया और यूएई की टीम शामिल थी. इन सभी टीमों ने टूर्नामेंट के लीग मैच खेल लिए हैं. टूर्नामेंट में कुल 21 लीग मैच खेले गए. अब 13 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच और 15 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.


कुल सात टीमों में से 4 टीमें दो सेमीफाइनल मैच खेलेंगी और इनमें जीतने वाली टीमें फाइनल का टिकट कटवाएंगी. टूर्नामेंट का पहला फाइनल मैच महिला भारतीय टीम और थाईलैंड टीम के बीच 13 अक्टूबर, गुरुवार को भारतीय समयनुसार सुबह 8:30 बजे सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.


भारत पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल


IBदूसरा सेमीफाइनल मैच महिला पाकिस्तान और महिला श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस मैच को भी 13 अक्टूबर, गुरुवार को सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत दोपहर 1:00 बजे होगी. अगर पाकिस्तान इस मुकाबले को जीत लेती है और इंडिया अपने सेमीफाइनल मैच जीत लेती है तो भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच देखने को मिल सकता है.


प्रबल दावेदार है भारतीय टीम


इस एशिया कप को जीतने के लिए एक बार फिर भारतीय टीम प्रबल दावेदार दिखाई दे रही है. अभी तक खेले गए पूरे टूर्नामेंट में महिला भारतीय टीम ने सिर्फ एक मैच ही गवाया है. अब तक कुल 7 बार महिला एशिया कप खेला जा चुका है, जिसमें टीम इंडिया 6 बार बाज़ी मार चुकी है. क्या भारतीय टीम इस बार 8वीं बाज़ी मारने में कामयाब होगी, ये देखने की बात होगी.


बांग्लांदेश टीम ने अब तक सिर्फ एक बार साल 2018 में एशिया कप अपने नाम किया था, इस बार तो टीम सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई. वहीं, इस बार पाकिस्तान टीम भी काफी मज़बूत स्थिति में दिखाई दे रही है. अब यह देखने दिलचस्प होगा कि ट्रॉफी कौन उठाता है.


 


ये भी पढ़े:


IND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, चौथी बार पारी में बनाए 100 से कम रन


PAK vs NZ 2022: बाबर और रिजवान पर पाक कोच का बयान, कहा- इस पर कोई बात नहीं हुई और होनी भी नहीं चाहिए