Womens Asia Cup 2022: भारत ने रचा इतिहास, सातवीं बार जीता एशिया कप; फाइनल में श्रीलंका को बुरी तरह हराया
IND vs SL: महिला एशिया कप में भारत ने इतिहास रचते हुए सातवीं बार खिताब पर कब्जा कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी.
India vs Sri Lanka: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए सातवीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा कर लिया है. एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया. भारत के ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार 51 रनों की पारी खेली. फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई टीम पूरी तरह से फेल नजर आई और पूरी टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर सिर्फ 65 रन ही बना सकी. भारत के ओर से रेनुका सिंह ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किया.
सातवीं बार खिताब पर किया कब्जा
सिलहट में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंकाई टीम को 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 65 रनों पर रोक दिया. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने तीन और राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा को दो-दो विकेट झटके.
वहीं 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई और टीम ने यह लक्ष्य 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम के ओर से स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. आपको बता दें कि श्रीलंका को हराकर भारत ने सातवीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया है.
भारतीय गेंदबाज़ों ने किया कमाल
महिला एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल गेंदबाज़ी की. मुख्य गेंदबाज़ रेणुका सिंह ने 3 ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा राजेश्वरी गायवाजड ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं स्नेहा राणा ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022 में भारत के लिए मुसीबत बन सकती है श्रीलंकाई टीम, गौतम गंभीर ने बताया कारण