Women's Big Bash League: वूमेन बिग बैश लीग (Women's Big Bash League) का आठवां सीज़न खत्म हो गया है. इस सीज़न का फाइनल मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया. इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 10 रनों से जीत हासिल कर ली. इस फाइनल मैच में एक ऐसा हैरतअंगेज़ वाक़या सामने आया, जिसे देख सभी हैरान हो गए. दरअसल, इस मैच को बीच में ही सूरज की तेज़ रोशनी के चलते रोक दिया गया था.


रोशनी ने डाला कैसा प्रभाव


इस मैच में बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की ओपनिंग जोड़ी को सूरज की इस तेज़ रोशनी से काफी दिक्कत हुई. स्ट्राइक लेने पहुंची सूजी बेट्स की आखों में सीधी रोशनी पड़ रही थी, जिससे उन्हें देखने में दिक्कत हो रही थी. इसको देखते हुए अंपायर ने मैच को कुछ देर रोकने का फैसला किया. इस मैच से पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि तेज़ रोशनी के चलते मैच को बीच में रोकना पड़े.


एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जीता पहला खिताब


एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहली बार वूमेन बिग बैश लीग का खिताब अपने नाम किया. वहीं, सिडनी सिक्सर्स का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी एडिलेड स्टाइकर्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 147 रन बोर्ड पर लगाए. एडिलेड स्टाइकर्स की तरफ से डिएंड्रा डॉटिने शानदार परफॉर्म करते हुए 52* रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज़ केटी मैक ने 31 रनों की पारी खेली.


रनों का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स 20 ओवरों में 137 रनों पर ऑलआउट हो गई. सिडनी सिक्सर्स की तरफ से कप्तान एलिस पेरी 33 रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम को मैच जिताने में नाकाम रहीं. इस तरह से वूमेन बिग बैश लीग का एक और सीज़न खत्म हुआ.


ये भी पढ़ें- IND vs NZ: पूर्व भारतीय दिग्गज ने उमरान को लेकर दी खास सलाह, कहा- ‘उसको टी20 से ज़्यादा वनडे फॉर्मेट करता है सूट’