Women’s Big Bash League: बिग बैश लीग में हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी फिफ्टी से मेलबर्न को मिली जीत
WBBL 2021: मेलबर्न की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 207 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ब्रिस्बेन हीट 192 रनों पर ऑल आउट हो गई.
![Women’s Big Bash League: बिग बैश लीग में हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी फिफ्टी से मेलबर्न को मिली जीत Women's Big Bash League Harmanpreet Kaur and Jemimah Rodrigues scored stormy fifty Melbourne defeated Brisbane Heat Women’s Big Bash League: बिग बैश लीग में हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी फिफ्टी से मेलबर्न को मिली जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/8901503dc94a8d75fe6dd2d47069efb7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women's Cricket News: ऑस्ट्रेलिया में चल रही वीमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में शनिवार को मेलबर्न (Melbourne Renegades) ने रोमांचक मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) को 15 रनों से हरा दिया. मेलबर्न की तरफ से हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 65 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सनसनी मचा दी. उनके अलावा हमवतन जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने भी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाते हुए 52 रनों का योगदान दिया. इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत मेलबर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.
बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी हरमनप्रीत का रहा जलवा
मेलबर्न और ब्रिस्बेन के बीच खेले गए इस मैच में स्टार क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने 32 गेंदों में चार चौके और 6 छक्कों की मदद से 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हुए एक विकेट हासिल किया. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत टीम ने इस मैच में 15 रनों से जीत दर्ज कर ली. भारत और मेलबर्न की ऑल राउंडर हरमनप्रीत की यह शानदार पारी इस वक्त सुर्खियां बनी हुई है. उन्हें इस पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.
Watching Harmanpreet Kaur bat is extremely enjoyable!
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) November 6, 2021
She's our @WeberBBQAusNZ Player of the Match #WBBL07 pic.twitter.com/TBpdINXFYy
जेमिमा रोड्रिग्स ने भी खेली 52 रनों की पारी
मेलबर्न की तरफ से ओपनिंग करने आई जेमिमा रोड्रिग्स ने शुरुआत से ही विपक्षी गेंदबाजों की खबर ली और महज 31 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. इसमें उनका साथ एवेलिन जॉन्स ने दिया. जॉन्स ने 40 गेंदों में 62 रन बनाए. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स इस वक्त बिग बैश लीग में मेलबर्न की तरफ से खेल रही हैं.
यह भी पढ़ेंः AFG vs NZ: अफगानिस्तान की जीत के लिए भारत के करोड़ों फैंस कर रहे दुआएं, राशिद खान बोले- चिंता मत करो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)