Women's IPL 2023: आईपीएल 2023 का पहला मैच 1 अप्रैल से खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले वीमेंस आईपीएल का पहला संस्करण खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि वीमेंस आईपीएल की शुरूआत 3 मार्च से हो सकती है, जबकि फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. यह वीमेंस आईपीएला पहला संस्करण होगा. वहीं, वीमेंस आईपीएल के बाद आईपीएल 2023 खेला जाएगा. हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से अधिकारिक तौर पर तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. इससे पहले वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 2 फरवरी को केप टाउन में खेला जाएगा.


मीडिया राइट्स के लिए टेंडर जारी


वहीं, शुक्रवार को बीसीसीआई ने वीमेंस आईपीएल के मीडिया राइट्स के लिए टेंडर जारी कर दिया है. यह टेंडर वीमेंस आईपीएल 2023 से 2027 तक के लिए होगा. बीसीसीआई द्वारा जारी टेंडर में आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2022 बताया गया है. हालांकि, मीडिया राइट्स के लिए नीलामी प्रक्रिया 8 जनवरी के आसपास शुरू होगी, यह ऑक्शन ई-ऑक्श होगा. इसके अलावा बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स के लिए टेलीविजन और डिजिटल राइट्स के लिए अलग कैटेगेरी रखी है. फिलहाल, बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए बेस प्राइस तय नहीं किया है.


प्रत्येक टीम में अधिकतम अठारह खिलाड़ी होंगे


बीसीसीआई के मुताबिक, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ अच्छी टीम बनाने के लिए पहले पांच टीमें इस टूर्नामेंट में खेलेंगी. प्रत्येक टीम में अधिकतम अठारह खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. इन 18 खिलाड़ियों में छह से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं होंगे. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग का आयोजन साल 2016 से हो रहा है. इसके अलावा पिछले साल इंग्लैंड में वीमेंस द हंड्रेड खेला गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अगले साल से वीमेंस लीग आयोजन करने का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें-


INDW vs AUSW 1st T20: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 173 रनों का लक्ष्य, दीप्ति शर्मा का तूफानी प्रदर्शन


IND vs BAN: क्या बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे रोहित शर्मा? BCCI सचिव जय शाह ने दिया जवाब