Women’s Premier League Delhi Capitals: वीमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसका जल्द ही आगाज होगा. इस सीजन में कुल पांच टीमें खेलेंगी. इसमें दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल है. दिल्ली की टीम पूर्व भारतीय खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. दिल्ली झूलन को बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी सौंप सकती है. जबकि डब्ल्यूवी रमन को हेड कोच बनाया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली ने झूलन को बॉलिंक कोच का ऑफर दे दिया है. 


झूलन गोस्वामी को दिल्ली ने बॉलिंग कोच का ऑफर दिया है. स्पोर्ट्स स्टार की एक खबर के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने कहा, ''हमने झूलन को बॉलिंग कोच का ऑफर दिया है और हमें यकीन है कि वे इसे स्वीकार करेंगी.'' झूलन संन्यास ले चुकी हैं और वे अपने करियर में कई बार टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. झूलन ने टेस्ट मैचों में 44 विकेट लिए हैं. वे वनडे फॉर्मेट में 255 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं. इसके साथ-साथ टी20 फॉर्मेट में 56 विकेट झटके हैं. 


गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में वीमेन्स प्रीमियर लीग के लिए टीमों की नीलामी की है. इसमें अहमदबादा, मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली और लखनऊ का नाम शामिल है. अडाणी ग्रुप ने सबसे बड़ी बोली लगाते हुए अहमदाबाद को 1289 करोड़ रुपये में खरीद लिया. जबकि मुंबई को इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा. रॉयल चैलेंजर्स ग्रुप ने बैंगलोर की टीम को खरीदा. दिल्ली को जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रुपये में खरीदा. लीग की पांचवीं टीम लखनऊ को काप्री ग्रुप ने खरीद लिया. 


गांगुली ने रमन का जिक्र करते हुए कहा, ''उन्होंने टीम इंडिया के साथ काफी अच्छा काम किया है. इसीलिए हम उन्हें हेड कोच बनने का ऑफर दे रहे हैं.'' रमन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके बाद वे कोचिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. रमन ने भारत के लिए 11 टेस्ट और 27 वनडे मैच खेले हैं. वे वनडे में 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इसके साथ-साथ वे घरेलू मैचों में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.  


यह भी पढ़ें : Sara Tendulkar ने लंदन में देखी शाहरुख खान की फिल्म Pathan, सोशल मीडिया पर शेयर किया रिएक्शन