Women's Premier League: मिताली राज को गुजरात ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया टीम का मेंटर!
Women's Premier League: वीमेन्स प्रीमियर लीग की टीम गुजरात ने मिताली राज को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. टीम ने उन्हें मेंटर बनाया है.
Women's Premier League Mithali Raj: वीमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसको लेकर लीग की पांचों टीमें तैयार हो रही हैं. हाल ही में दिल्ली ने झूलन गोस्वामी को बॉलिंग कोच बनने का ऑफर दिया है. वहीं अब खबर आई है कि गुजरात ने भी इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात ने मिताली राज को मेंटर चुना है. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से जानकारी सामने नहीं आई हैं. मिताली टीम इंडिया की दिग्गज खिलाड़ी रही हैं.
दरअसल वीमेन्स प्रीमियर लीग की टीम अहमदाबाद पर अडाणी ग्रुप ने सबसे बड़ा दांव लगाते हुए उसे खरीद लिया. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद (गुजरात) की टीम ने पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज को मेंटर और एडवाइजर के रूप में चुना है. लेकिन इसको लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वीमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज मार्च में होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि यह 4 मार्च से शुरू हो सकता है.
मिताली ने वीमेन्स प्रीमियर लीग को लेकर प्रतिक्रिया दी है. रिपोर्ट के मुताबिक मिताली ने कहा, ''वीमेन्स प्रीमियर लीग का पहला सीजन महिला क्रिकेट के लिए फायदेमंद साबित होगा.'' अडाणी ग्रुप का यह कदम खेल को आगे बढ़ाएगा. मिताली को लेकर अडाणी एंडरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने कहा, ''मिताली राज नई जनरेशन के लिए रोल मॉडल हैं. ऐसी एथलीट हमारी महिला टीम की मेंटर होंगी, यह हमारे लिए खुशी की बात है.''
गौरतलब है कि मिताली राज का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. उन्होंने 211 वनडे पारियों में 7805 रन बनाए हैं. मिताली ने इस दौरान 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं. वे 12 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. इसमें 699 रन बना चुकी हैं. मिताली ने 89 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2364 रन बनाए हैं. इसमें वे 17 अर्धशतक लगा चुकी हैं. मिताली वनडे फॉर्मेट में 8 विकेट भी अपने नाम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : Women’s Premier League: Delhi Capitals की बॉलिंग कोच बन सकती हैं झूलन गोस्वामी, जानें कौन होगा कोचिंग स्टाफ का हेड