Women’s Premier League (WPL): वूमेन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत होने वाली है. पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच में खेला जाएगा, लेकिन पहले मैच से पहले ही गुजरात के दल में एक बदलाव हो चुका है. गुजरात जायंट्स ने वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन की जगह ऑस्ट्रेलिया की किमबर्ली गर्थ को अपनी टीम में शामिल किया है.
वेस्टइंडीज की पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन को गुजरात ने 60 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन अब वह इस सीजन से बाहर हो चुकी हैं, क्योंकि वह किसी मेडिकल कंडीशन से रिकवर कर रही हैं. अब उनकी जगह गुजरात की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के किमबर्ली गर्थ को अपनी टीम में शामिल किया है.
डॉटिन की जगह आई किम
किम की बात करें तो वह पहले आयरलैंड के लिए क्रिकेट खेलती थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने से पहले वह आयरलैंड के लिए 51 टी-20 मैचों में खेल चुकी थी. उनका डेब्यू 2010 में महज 14 साल की उम्र में हुआ था. अब वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग के अंदर खेलती हैं. किम ने मेग की कप्तानी में पिछले साल 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. इसके अलावा पिछले महीने साउथ अफ्रीका में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में भी किमबर्ली गर्थ शामिल थी.
गुजरात जायंट्स ने 3 मार्च की देर रात को अपने ट्विटर अकाउंट से किम की तस्वीर के साथ उनके टीम में शामिल होने का ऐलान किया. आपको बता दें कि 4 मार्च यानी वूमेन्स प्रीमियर लीग का पहला मैच में गुजरात जायंट्स ही मैदान पर उतरेगी और उनका सामना मुंबई इंडियंस से होगा, जिनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर है. अब देखना होगा कि पहले मैच में किम को खेलने का मौका मिलता है या नहीं और अगर मिलता है तो वह क्या कमाल दिखा पाती हैं.
गुजरात जायंट्स का स्क्वॉड
एशले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, किम गर्थ, स्नेह राणा, सबबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालम हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ली गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया , शबनम शकील