Harmanpreet Kaur's Record: इन दिनों खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup 2023) में भारतीय टीम अपना तीसरा मैच खेल रही है. यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. हरमनप्रीत कौर अपने करियर में 149वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं. इस मैच के ज़रिए हरमनप्रीत कौर क्रिकेट जगत मे सबसे ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. 


रोहित शर्मा को पछाड़ा


भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में कुल 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वहीं हरमनप्रीत कौर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. हरमनप्रीत ने अपने करियर में कुल 149 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. हरमनप्रीत कौर ने जून, 2009 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जबकि रोहित शर्मा ने सितंबर, 2007 में अपने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. 


ऐसा रहा दोनों का टी20 इंटरनेशनल करियर 


हरमनप्रीत कौर- कुल 148 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 133 पारियों में हरमनप्रीत कौर ने 28.19 की औसत से 2989 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने अब तक 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. बल्लेबाज़ी में उनका हाई स्कोर 103 रनों का रहा है. वहीं गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 32 विकेट भी चटकाए हैं. (हमरनप्रीत कौर अपना 149वां मैच खेल रही हैं. उसके आंकड़े नहीं जोड़े गए हैं.)


रोहित शर्मा- सितंबर, 2007 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा अब तक कुल 148 T20I मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 140 पारियों में उन्होंने 31.32 की औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कुल 4 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 118 रनों का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


PSL: आतंकी हमले के बाद रद्द होंगे पीएसएल के मुकाबले! पीसीबी चैयरमैन नजम सेठी ने दिया बड़ा बयान