Harmanpreet Kaur Run-Out: सेमीफाइनल में रनआउट हुईं हरमनप्रीत, फैंस को याद आए धोनी, जानिए क्या है दोनों के बीच कनेक्शन
Harmanpreet Kaur Run-Out: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. वह रन आउट हुईं. इसके बाद फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई.
![Harmanpreet Kaur Run-Out: सेमीफाइनल में रनआउट हुईं हरमनप्रीत, फैंस को याद आए धोनी, जानिए क्या है दोनों के बीच कनेक्शन Women's T20 World Cup 2023 Harmanpreet Kaur's bizarre run out reminds MS Dhoni of WC 2019 Semi-Final social media reactions Harmanpreet Kaur Run-Out: सेमीफाइनल में रनआउट हुईं हरमनप्रीत, फैंस को याद आए धोनी, जानिए क्या है दोनों के बीच कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/9f30c24436b0153def2c23df666e408e1677172780512428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harmanpreet Kaur Run-Out, Mahendra Singh Dhoni: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया का सफर समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 5 रनों से हराया. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली. भारतीय कप्तान ने 34 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा, लेकिन हरमनप्रीत कौर जिस तरह आउट हुईं, फैंस को महेन्द्र सिंह धोनी की याद आ गई.
फैंस ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल और एमएस धोनी को किया याद
हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी याद आए. दरअसल, कैप्टन कूल वनडे वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में जिस तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ रन आउट हुए, कुछ उसी अंदाज में हरमनप्रीत कौर आउट होकर पवैलियन लौटीं. वनडे वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में जब महेन्द्र सिंह धोनी क्रीज पर थे, मैच टीम इंडिया की मुठ्ठी में लग रहा था, उस वक्त भारत को मैच जीतने के लिए 18 गेंदों पर 33 रनों की दरकार थी, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी के रन आउट होते ही मैच का रूख बदल गया. भारतीय टीम को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
When a billion hearts broke! 💔#T20WorldCup #AUSvIND pic.twitter.com/wpI48rCEUk
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 23, 2023
फैंस को क्यों याद आए कैप्टन कूल?
बहरहाल, आज के मैच में जब हरमनप्रीत कौर खेल रही थीं, उस वक्त टीम इंडिया मैच में आगे थी. भारतीय टीम को जीत के लिए 36 गेंदों पर 45 रनों की दरकार थी, लेकिन हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद मैच टीम इंडिया की गिरफ्त से फिसल गया. अब सोशल मीडिया पर फैंस महेन्द्र सिंह धोनी और हरमनप्रीत कौर की फोटो शेयर कर दोनों की तुलना कर रहे हैं. दरअसल, फैंस का मानना है कि जिस तरह वनडे वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ महेन्द्र सिंह धोनी के रन आउट होने के बाद मैच का रूख बदल गया था, ठीक उसी तरह आज के मैच में हरमनप्रीत कौर के रन आउट होने के बाद मैच भारत के हाथों से निकल गया.
ये भी पढ़ें-
INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का सपना, जानें सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बड़े कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)