India vs West Indies: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही है. भारतीय टीम ने यहां अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. अब भारतीय टीम अपने अगले मैच की तैयारी में जुट गई है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज से है. वेस्टइंडीज को अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों एकतरफा शिकस्त झेलनी पड़ी थी.


वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग्स में तो भारतीय टीम विंडीज से आगे है ही, इसके साथ ही हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी भारतीय टीम को बढ़त हासिल है. दोनों टीमों के बीच अब तक 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, इनमें भारतीय टीम ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबिक विंडीज टीम के हिस्से केवल 8 जीत आई हैं.


कब और कहां देखें मैच?
भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच यह मुकाबला केप टाउन में न्यूलैंड्स के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार, शाम 6.30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. डिजनी+हॉट स्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.


कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?


भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.


वेस्टइंडीज टीम: हैली मैथ्यूज (कप्तान), शीमैन कैम्पबेले, आलिया एलिनी, शमिलिया कोनेल, एफी फ्लेचर, शाबिका गजनबी, चिनेल हैनरी, ट्रिशेन होल्डर, जेनाबा जोसेफ, शीडीन नेशन, करिश्मा रामार्क, शकीरा सेलमन, स्टेफनी टेलर, राशदा विलियम्स, जैदा जेम्स


ग्रुप-बी में है भारतीय टीम 
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप-बी में है. इस ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी हैं. पांच टीमों के इस ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. माना जा रहा है कि भारत और इंग्लैंड की टीेमें इस ग्रुप में टॉप पर रह सकती है.


यह भी पढ़ें...


Women's T20 WC: रोमांचक मैच के बाद चला हसी-मज़ाक और सेल्फी का दौर, वीडियो में देखें भारत-पाक महिला खिलाड़ियों की केमिस्ट्री