INDW vs IREW: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, डकवर्थ लुईस नियम से आयरलैंड को 5 रनों से हराया

India vs Ireland, Women T20 WC 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत का सामना आयरलैंड से हो रहा है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी.

ABP Live Last Updated: 20 Feb 2023 08:53 PM
बारिश के कारण मैच रूका

भारत और आयरलैंड के बीच खेला जा रहा महत्वपूर्ण मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है. बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है. वहीं आपको बता दें कि आयरलैंड की टीम डकवर्थ लुईस से अभी 5 रन पीछे चल रही है. 

50 के पार पहुंची आयरिश पारी

दो विकेट गिरने के बाद आयरलैंड की पारी संभल गई है. आयरिश पारी 50 रनों के पार पहुंच गई है. कप्तान लौरा डेनली और डेविस क्रीज पर मौजूद हैं. टीम का स्कोर 8 ओवर में 53-2 है. 

लौरा और लेविस ने संभाली आयरलैंड की पारी

1 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद आयरलैंड की पारी कप्तान लौरा डेनली और लेविस डेविस ने संभाल ली है. टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद 33-2 है. 

आयरलैंड को दो विकेट गिरे, रेणुका ठाकुर ने गेंद से किया कमाल

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को शानदार शुरुआत मिली है. गेंदबाजी में भारत ने आयरलैंड के दो बल्लेबाजों को 1 रन के भीतर पवेलियन भेज दिया. 

भारत ने आयरलैंड को दिया 156 रनों का लक्ष्य, मंधाना ने किया बल्ले से धमाका

आयरलैंड के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में भारत ने आयरिश टीम को 156 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार 87 रन बनाएं. 

दो गेंदों पर भारत को लगे दो झटके स्मृति और दीप्ति लौटी पवेलियन

भारतीय टीम को दो गेंदों में दो झटके लगे हैं. पहले सेट बल्लेबाज स्मृति मंधाना 87 रन पर आउट हो गई. वहीं दीप्ति शर्मा अगली ही गेंद पर शून्य पर पवेलियन लौट गईं. यह दोनों विकेट लौरा डेन्ली ने ली. 

भारत को लगा दूसरा झटका हरमनप्रीत कौर लौटी पवेलियन

भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गई. 

स्मृति मंधाना ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

भारतीय टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना आयरलैंड के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी कर रही हैं. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. भारत का स्कोर 15 ओवर में 105-1 है. 

भारत को लगा पहला झटका शेफाली वर्मा 24 रन बनाकर आउट

भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में पहला झटका लग चुका है. टीम इंडिया कि स्टार ओपनर शेफाली वर्मा 24 रन बनाकर लौरा डेनली की गेंद पर कैच आउट हो गई. भारत को यह झटका 62 रन के स्कोर पर लगा. 

50 के पार पहुंची भारतीय पारी, स्मृति और शेफाली की धमाकेदार बल्लेबाजी

आयरलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. 9 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 60-0 है. 

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को दिलाई अच्छी शुरुआत

महिला टी20 वर्ल्ड कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ भारत की ओपनर स्मृति मंधाना (21) और शेफाली वर्मा (7) ने शानदार शुरुआत दिलाई है. 5 ओवर के समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 30-0 है. 

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना को जोड़ी क्रीज पर उतरी

भारतीय टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी क्रीज पर उतर गई हैं. टीम इंडिया को दोनों से बड़ी साझेदारी की उम्मीद है. 

भारत और आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, लॉरा डेलनी (कप्तान), अर्लीन केली, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिआह पॉल, कारा मरे, जॉर्जीना डेम्पसे


भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह

बैकग्राउंड

IND vs IRE, WT20: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत के बाद तीसरे मैच में इंग्लैंड के हाथों शिकस्त खानी पड़ी. शनिवार रात को भारतीय टीम को मिली 11 रन की शिकस्त ने अब ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की रेस रोचक बना दी है. अब भारतीय टीम के लिए इस ग्रुप का आखिरी मैच जीतना अहम हो गया है. यह मुकाबला उसे आयरलैंड के खिलाफ खेलना है.


आयरलैंड के खिलाफ भारी है भारतीय टीम का पलड़ा
आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में भारतीय महिला टीम को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में आयरलैंड अपने तीनों मुकाबले हार चुकी है. वहीं, भारतीय टीम को महज इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को भारतीय टीम ने आसानी से हरा दिया था. महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी भारतीय टीम आयरलैंड के मुकाबले बहुत बेहतर है. रैंकिंग में भारतीय टीम चौथे पायदान पर है, वहीं आयरलैंड की टीम 10वें पायदान पर है. दोनों टीमों के बीच अब तक एक मुकाबला हुआ है और यह मुकाबला भी भारतीय टीम के नाम ही रहा है.


 कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?


भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.


आयरलैंड टीम: लौरा डिलेनी (कप्तान), जॉर्जिना डेम्पसी, एमी हंटर, शौना कावांग, अर्लिन कैली, गैबी लेविस, लुईस लिटिल, सोफी मैक्मोहन, जेन मैग्वायर, कारा मुरै, लीह पॉल, ओरला प्रेंडरगास्ट, रचेल डिलेनी, एमर रिचर्डसन, मैरी वॉलड्रॉन.


यह भी पढ़ें:


Cricket Facts: कितने बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच की पहली गेंद पर लगाया है छक्का? बड़े-बड़े हिटर नहीं कर पाए ये कारनामा

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.