India vs Australia: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) में भारतीय टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया से होगा. दोनों टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में टकराएंगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां ग्रुप-1 के अपने सभी चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं भारतीय टीम ने अपने ग्रुप-2 के चार में से तीन मुकाबले जीतकर यहां तक का सफर तय किया है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को हराया है, जबकि उसे इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.


भारतीय टीम के लिए यह सेमीफाइनल मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. दरअसल, अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 30 टी20 मुकाबले हुए हैं. इनमें भारतीय टीम को महज 6 मैचों में जीत मिल सकी है, जबकि 22 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई भी रहा है व एक अन्य मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकला था.


महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी पीछे है. ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां नंबर-1 पायदान पर है, वहीं भारतीय टीम चौथे स्थान पर है. ऐसे में पिछले आंकड़ों और वर्तमान फॉर्म को देखें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम पर हावी नजर आ रही है.


कब और कहां देखें मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. 23 जनवरी को भारतीय समयानुसार, शाम 6.30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. डिजनी+हॉट स्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.


कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?


भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.


ऑस्ट्रेलिया टीम: मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हिली, डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जॉनसन, अलाना किंग, ताहिला मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेरहम.


यह भी पढ़ें...


Premier League: इस बार टाइटल रेस में शामिल है मैनचेस्टर यूनाइटेड, 10 साल पहले जीता था आखिरी खिताब