(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: श्रीलंका की इस खिलाड़ी ने फील्डिंग में दिखाई परफेक्ट टाइमिंग, ऐसे किया रन आउट कि बार-बार देखेंगे वीडियो
Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में एक शानदार रन आउट देखने को मिला.
ICC Women's T20 World Cup 2023: इन दिनों खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की एक खिलाड़ी ने बड़े ही अनोखे ढंग से रन आउट किया. खिलाड़ी ने बैटिंग में नहीं बल्कि फील्डिंग में परफेटक्ट टाइमिंग दिखाई. फील्डर ने इस तरीके से विपक्षी टीम की खिलाड़ी को आउट किया कि आप इसको बार-बार देखना चाहेंगे. 12 फरवरी को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए टूर्नामेंट के पांचवें मैच में यह वाक़या पेश आया.
इस रन आउट का वीडियो आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा, “उस जम्प पर टाइमिंग.” यह वीडिया वाकई देखने लायक है. फील्डिंग के दौरान यह टाइमिंग श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने दिखाई.
ऐसे किया रन आउट, देखें वीडियो
यह रन आउट पहली पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर किया गया. यह ओवर श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू खुद फेंक रही थीं. उन्होंने अपने ओवर की यह गेंद रितु मोनी को फेंकी. उन्होंने गेंद को ऑफ साइड में खेलकर रन लेना चाहा, लेकिन वहां मौजूद सुगंधा कुमारी ने शानदार डायरेक्ट थ्रो मारकर उन्हें चलता किया. कप्तान चमारी अटापट्टू इस थ्रो के सामने आ गईं और उन्होंने एकदम परफेक्ट टाइम पर अपनी टांग उठाई और गेंद उनके पैर के नीचे से गुज़रकर सीधी स्टंप में जा लगी. इस थ्रो के ज़रिए रितु मोनी की पारी 2 रनों पर समाप्त हुई.
View this post on Instagram
श्रीलंकाई ओपनर ने जिताया मैच
इस मैच में श्रीलंका ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 18.2 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमे टीम की ओपनर बल्लेबाज़ हर्षिता मडावी ने 50 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
ये भी पढ़ें...