Women’s T20 World Cup 2023 Semifinal: भारतीय टीम आज यानी 23 फरवरी, गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेलेगी. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार, शाम 6:30 बजे से होगी. लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर अपनी बीमारी के चलते इस बड़े मैच को मिस कर सकती हैं. 


इंडियन एक्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर बीमार हैं और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का हिस्सा न हों. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इस मैच में हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगी, तो स्मृति मंधाना उनकी जगह टीम की कमान संभालेंगी. सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका है.  कप्तान हरमनप्रीत कौर कप्तान के साथ-साथ टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में टीम को उनकी कमी ज़रूर खलेगी. वहीं पूजा वस्त्रकर टीम में बतौर ऑलराउंडर अहम भूमिक अदा करती हैं. 


अब तक ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन


महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा देखने को मिला है. टीम ने 4 लीग मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है. इसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से, वेस्टइंडीज़ को 6 विकेट से और आयरलैंड को 5 रनों से (डकवर्थ लुईस नियम के तहत) हराया है. लीग में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 11 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 


फॉर्म में है ऑस्ट्रेलिया 


दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया अब तक टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिखाई दी है. टीम चारो लीग मैच जीतने के साथ- अपने ग्रुप में अव्वल नंबर पर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया ने लीग मैचों में बड़ी जीत दर्ज की है. इसमें टीम ने न्यूज़ीलैंड को 97 रनों से, बांग्लादेश को 8 विकेट से, श्रीलंका को 10 विकेट से और साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया है. 


 


ये भी पढ़ें...


जानिए अब तक IPL के इतिहास में किनती टीमों ने इस्तेमाल किए हैं कितने कप्तान, यहां देखें पूरी लिस्ट