महिला विश्वकप 2022: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हादसा! अचानक मैदान पर गिरी वेस्टइंडीज की खिलाड़ी
वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाज शमिलिया कोनेल शुक्रवार को महिला विश्व कप मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान अचानक मैदान पर गिर गईं.
![महिला विश्वकप 2022: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हादसा! अचानक मैदान पर गिरी वेस्टइंडीज की खिलाड़ी women's world cup 2022 westindies bowler shamilia connell collapses on ground महिला विश्वकप 2022: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हादसा! अचानक मैदान पर गिरी वेस्टइंडीज की खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/18/8ce2fa70f58258a9069d94f45590ff8c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाज शमिलिया कोनेल शुक्रवार को महिला विश्व कप मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान मैदान पर गिर गईं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. उनके अचानक नीचे गिरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बांग्लादेश की पारी के 47वें ओवर के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय जब वह नीचे गिरी तो साथी खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़ी. बाद में कोनेल अपने पेट पर हाथ रखकर स्वयं ही एंबुलेंस में चढ़ीं.
अस्पताल ले जाने से पहले मैदान पर ही चिकित्सा दल ने उनकी जांच की जिसके कारण कुछ देर तक खेल भी रुका रहा. हालांकि बाद में वेस्टइंडीज ने यह मैच 4 रनों से जीत लिया.
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के स्पिनरों ने विषम पलों में अपना धैर्य बनाये रखकर कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करके अपनी टीम को महिला विश्व कप क्रिकेट में बांग्लादेश पर चार रन से रोमांचक जीत दिलायी.
वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने पर स्टेफनी कैंपबेल के नाबाद अर्धशतक के बावजूद निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 140 रन ही बना पायी. बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिये आठ रन चाहिए था लेकिन उसका एक विकेट ही बचा था. आखिर में उसकी टीम 49.3 ओवर में 136 रन पर आउट हो गयी.
वेस्टइंडीज की यह पांच मैचों में तीसरी जीत है जिससे वह भारत को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. बांग्लादेश को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : Happy Holi 2022: सचिन तेंदुलकर ने खास अंदाज में फैंस को होली की दी शुभकामनाएं, शेयर की फोटो
KKR New Jersey: होली के मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने लॉन्च की नई जर्सी, तस्वीरों में देखें न्यू लुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)