Women's World Cup: यास्तिका भाटिया की शानदार फिफ्टी, भारत ने बांग्लादेश को दिया 230 रन का लक्ष्य
महिला वर्ल्ड कप में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद खास है.
महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का आज छठा मुकाबला है. हैमिल्टन में बांग्लादेश के खिलाफ खेला जा रहा यह मुकाबला सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बेहद खास है. मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 229 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन यास्तिका भाटिया ने बनाए. उन्होंने टीम इंडिया को मुश्किल हालातों से निकालकर शानदार फिफ्टी लगाई.
मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (30) और शेफाली वर्मा (42) ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. इस मजबूत साझेदारी के बाद भारतीय टीम ने इसी स्कोर पर एक के बाद एक तीन विकेट खो दिए. दोनों सलामी बल्लेबाज के साथ कप्तान मिताली राज (0) भी पवेलियन लौट गईं. यहां से यास्तिका भाटिया ने पारी को संभाला. उन्होंने हरमनप्रीत (14) के साथ 34 रन और रिचा घोष (26) के साथ 54 रन की छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से उबारा.
यास्तिका ने शानदार फिफ्टी लगाई. यास्तिका (50) के आउट होने के बाद पूजा वस्त्रकार (30) और स्नेह राणा (27) ने 48 रन की दमदार साझेदारी करते हुए टीम को सवा दो सो के पार पहुंचाया. बांग्लादेश के लिए रितु मोनी ने 3, नाहिदा अख्तर ने 2 और जहानारा आलम ने 1 विकेट चटकाया. भारतीय टीम पिछले दो मुकाबले हारकर सेमीफाइनल की दौड़ में कुछ पिछड़ गई है. आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज कर वह एक बार फिर इस दौड़ में मजबूत स्थिति में पहुंच सकती है. भारत के साथ-साथ बांग्लादेश के लिए भी यह बेहद खास मैच है. उसे भी सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना है.
अभी यह है स्थिति
फिलहाल भारतीय टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के बाद वर्ल्ड कप टेबल में चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज शुरुआती तीन स्थानों पर काबिज है. इस टेबल में टॉप-4 टीमों को ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का टिकट मिलना है. ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. दक्षिण अफ्रीका का भी सेमीफाइनल खेलना लगभग तय है. ऐसे में अब आखिरी दो स्थानों के लिए बाकी टीमों में संघर्ष जारी है.
अगर-मगर की स्थिति
भारतीय टीम अगर अपने आखिरी बचे दोनों मुकाबले हार जाती है तो उसका वर्ल्ड कप से बाहर होना लगभग तय है. वहीं दोनों मुकाबले में जीत दर्ज कर वह सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अन्य दावेदार टीमों में उसका नेट रन रेट बेहतर है. अगर भारतीय टीम कोई भी एक मुकाबला हार जाती है तो फिर उसे अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. अन्य टीमों के सभी मैच खत्म होने पर सेमीफाइनल की टीम तय हो पाएगी.
बांग्लादेश के खिलाफ दमदार है भारत का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ चार वनडे मैच खेले हैं. इन चारों मैच में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है. यानी बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत की उम्मीद 100% कही जा सकती है. दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 5 साल पहले 2017 में खेला गया था. इसे भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीता था.
यह भी पढ़ें..
Watch: मोटरसाइकिल रेस शुरू होने के ठीक पहले हुआ भयानक हादसा, बाइक ने हवा में खाई 9 पलटी
IPL में इन गेंदबाजों ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल, टॉप पर हैं हरभजन सिंह