Women T-20 WC: कप्तान ने की शेफाली की तारीफ, कहा- इसलिए हमें ऐसे खिलाड़ी की जरूरत
Women T-20 WC: शेफाली आईसीसी महिला विश्व कप में भारत की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी है. अपने शानदार प्रदर्शन के चलते ट्वेंटी-ट्वेंटी रैंकिंग में भी शेफाली नंबर 1 बल्लेबाज बन गई हैं.
Women T-20 WC: आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को टीम इंडिया की टक्कर इंग्लैंड से होने जा रही है. सेमीफाइनल से ठीक पहले इंडियन कप्तान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा की तारीफ की है. इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि टीम में शेफाली वर्मा जैसे शरारती खिलाड़ियों की जरूरत है.
16 साल की शेफाली इस समय आस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी महिला टी-20 में कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं और वह पिछले चार मैचों में अब तक 161 रन बना चुकी हैं. अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह आईसीसी ताजा टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं.
हरमनप्रीत ने कहा, "शेफाली बहुत ही शरारती हैं और वह टीम में हमेशा खुशी और पॉजिटिविटी लेकर आई हैं. वह हमेशा इसका लुत्फ उठाना चाहती है. बल्लेबाजी करते हुए वह आपको प्रेरित करती है और दबाव कम करती है. आपको अपनी टीम में इसी तरह की खिलाड़ी की जरूरत होती है."
टीम इंडिया को होगा फायदा
बता दें कि भारतीय टीम को 2018 टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इंडियन टीम ने लीग राउंड में अपने सभी चारों मैचों में जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही लीग राउंड में टीम इंडिया 8 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर रही.
लीग राउंड में टॉप पर रहने का फायदा इंडियन टीम को सेमीफाइनल में हो सकता है. गुरुवार को सिडनी में भारी बारिश की आशंका है. अगर बारिश की वजह से सेमीफाइनल मुकाबला रद्द होता है तो इंडियन टीम लीग राउंड में सबसे ज्यादा प्वाइंट होने के चलते फाइनल में पहुंच जाएगी.
Women T-20 WC: सेमीफाइनल से पहले ICC ने ऑस्ट्रेलिया को दिया झटका, इंडिया को होगा फायदा