एक्सप्लोरर
IND Vs AUS: महिला विश्व कप में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी भारतीय टीम
टीम इंडिया 2018 के ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का सफर तय करने में कामयाब रही थी. इस बार टीम इंडिया अपने युवा खिलाड़ियों के आसरे खिताब पर कब्जा जमाना चाहती है.
![IND Vs AUS: महिला विश्व कप में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी भारतीय टीम women t 20 world cup india vs australia team ind would like to start campaign with win IND Vs AUS: महिला विश्व कप में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी भारतीय टीम](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/02/harmanpreet-kaur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs AUS: महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना कर शुक्रवार से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय महिला टीम विश्व कप जीतने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. हालांकि लंबे समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना भारत की कमजोरी रही है.
आस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम फाइनल तक पहुंची थी. भारत ने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच गंवाया और एक जीता और फाइनल में मेजबान से हार गई. आस्ट्रेलिया ने अब तक छह बार हुए टी20 विश्व कप में चार बार जीत दर्ज की है .
भारतीय मध्यक्रम और निचले क्रम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा ताकि नाकआउट में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराया जा सके. 16 साल की शेफाली वर्मा से भारत को अच्छी शुरूआत की उम्मीद होगी. वहीं लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही कप्तान हरमनप्रीत कौर से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी .
पिछली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी टीम
त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में पदार्पण करने वाली 16 साल की रिचा घोष को लगातार मौका मिलता है या नहीं, यह देखना होगा. गेंदबाजी में भारतीय टीम स्पिनरों पर काफी निर्भर है और उसके पास बहुत अच्छे तेज गेंदबाज भी नहीं है. आम तौर पर अंतिम एकादश में अकेली स्पिनर रहने वाली शिखा पांडे पर शुरूआती सफलता दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी.
पांडे ने कहा, ''नई गेंद संभालने के कारण निश्चित तौर पर मैं शुरूआती कामयाबी के बारे में सोच रही हूं. हम पहले छह ओवर में विकेट लेना चाहेंगे क्योंकि बल्लेबाज उसी दौरान दबाव बनाने की कोशिश करते हैं.'' भारतीय टीम से पिछली बार की तरह इस बार भी कम से कम सेमीफाइनल में पहुंचने की तो उम्मीद है.
कोच डब्ल्यू वी रमन ने कहा, ''2018 टी20 विश्व कप से अब तक हालात बहुत बदले हैं. हमारे प्रदर्शन और बल्लेबाजी के रवैये में बदलाव आया है.''
टीमें :
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, हरलीन दयोल, राजेश्वरी गायकवाड़, रिचा घोष, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, अरूंधति रेड्डी, जेमिमा रौद्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव.
आस्ट्रेलिया: मेग लानिंग (कप्तान) एरिन बर्न्स, निकोला कारे, एशले गार्डनर, रशेल हैंस, एलिसा हीली, जेस जोनासन, डेलिसा किमिंसे, सोफी एम, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगान शट, अन्नाबेल सदरलैंड, मोली स्ट्रानो, जार्जिया वेयरहैम.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)