IND Vs AUS W T-20: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पूनम यादव के 19 रन देकर 4 विकेट की बदौलत इंडिया ने मेजबान टीम को 17 रन से हराकर जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 133 रन की चुनौती रखी थी. लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.5 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 17 रन से हार का सामना करना पड़ा.


भारत के लिए जीत की हीरो पूनम यादव रही. पूनम यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 19 रन खर्च करके चार विकेट लिए. पूनम को शिखा पांडे का अच्छा साथ मिला. शिखा पांडे ने 3.5 ओवर में 14 रन खर्च करके ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.


133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ठीक ठाक रही. हेली और बेथ के बीच पहले विकेट के लिए 32 रन की पार्टनरशिप हुई. हालांकि शिखा पांडे ने टीम को पहली सफलता दिलाई. पहला विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया को संभालने का मौका नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया ने 76 रन के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे.


ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर हेली ने 35 गेंद में 51 रन की पारी खेली, हेली के अलावा ऑस्ट्रेलिया की एक ओर बल्लेबाज गार्डनर ने 36 गेंद में 34 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हुई.


भारत ने की पहले बल्लेबाजी


इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बनाए. टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में दीप्ती शर्मा के आखिरी ओवरों में बनाए गए रनों का अहम योगदान रहा.


हालांकि दीप्ती एक रन से अर्धशतक से चूक गईं. उन्होंने 46 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली. टीम को जिस तरह की तेज शुरुआत मिली थी, उसे वो कायम नहीं रख पाई. अपना पहला विश्व कप खेल रहीं 15 साल की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अपने आतिशी अंदाज में 15 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए. उनकी साथी जोड़ीदार स्मृति मंधाना 11 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर 41 के कुल स्कोर पर टीम के पहले विकेट के रूप में आउट हो गईं.


दीप्ती के साथ वेदा कृष्णामूर्ति 11 गेंदों पर नौ रन बनाकर नाबाद रहीं. आस्ट्रेलिया की ओर से जेस जोनासेन ने दो विकेट लिए. पैरी और किममिंसे को एक-एक सफलता मिली.