भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पूरे विश्व कप में बेहतरीन रहा. एक भी मैच नहीं हारकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने ढेर हो गई. अब आइसीसी की ताजा रैंकिंग में शेफाली से नंबर 1 का ताज छिन गया है तो वहीं भारतीय टीम अब इस रैंकिंग में चौथे नंबर पर है. आपको बता दें कि टी-20 विश्व कप के बाद ताजा रैंकिंग जारी की हैं.


शेफाली अब खिसक गईं तीसरे स्थान पर, दीप्ति की रैंकिंग में उछाल


भारत की स्टार बल्लेबाज शेफाली जो टी-20 की रैंकिंग में पहले नंबर-1 पर काबिज थीं. वह अब दो नंबर नीचे खिसक कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. आपको बता दें कि पूरे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाली शेफाली फाइनल मुकाबले में खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं थीं. वह फाइनल में सिर्फ 2 ही रन बना पाई थीं. बेथ मूनी ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है. आपको बता दें कि बेथ मूनी को विश्व कप में भी प्लेयर ऑफ द सीरिज का खिताब मिला है. बेथी मून ने इस विश्व 6 पारियों में 259 रन बनाए थे.


दीप्ति शर्मा की रैंकिंग में उछाल देखने को मिला है. आपको बता दें कि दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर की लिस्ट में पांतवें नंबर पर हैं. गौरतलब है कि विश्वकप में दीप्ति का हरफनमौला प्रदर्शन देखने को मिला था. आपको बता दें बैटिंग के टॉप-10 में शेफाली के अलावा स्मृति मंधाना 7वें और जेमिया 9वें नंबर पर हैं. वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति शर्मा, राधा यादव, और पूनम यादव क्रमशः 6, 7 और 8वें नंबर पर हैं.


टीम रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम फिलहाल चौथे पर है. भारतीय टीम से पहले तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंज, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड और पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. आपको बता दें कि इस रैंकिंग में भारत की रेटिंग 265 है तो ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 291 है.

यहां पढ़ें


Madhya Pradesh government crisis Live Updates: कांग्रेस के बागी विधायक आज देंगे इस्तीफा, बेंगलुरु में हैं मौजूद


Coronavirus: ईरान के जेलों से रिहा करने पड़े 70 हजार कैदी, भारत में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या हुई 46