Bangladesh Women's Cricket Team: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में एक बड़ा विवाद उस समय सामने आया जब बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की सदस्य पर स्पॉट फिक्सिंग करने का आरोप लगा था. अब इस पर बांग्लादेश क्रिकेट चीफ ने जानकारी देते हुए बताया कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उनके एक खिलाड़ी को स्पॉट फिक्सिंग करने के लिए संपर्क किया गया था.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की महिला टीम की अध्यक्ष शफीउल अलम नादेल ने एएफपी को दिए अपने बयान में कहा कि साउथ अफ्रीका में मौजूद टीम प्रबंधन ने हमें बताया कि टीम में मौजूद एक खिलाड़ी को इसके लिए संपर्क किया गया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश महिला टीम की 2 खिलाड़ियों की एक बातचीत का एक ऑडियो टेप सामने आया है जिसमें वह स्पॉट फिक्सिंग करने को लेकर बात कर रही हैं. इसी के बाद इस पूरी घटना का उजागर हुआ.
इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ की कहा गया कि हमने पूरी घटना की जानकारी आईसीसी को दे दी है और वह इस मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे. हम उन्हें हर तरह की मदद करने के लिए तैयार हैं.
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने इस मामले पर कहा कि आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को इस मामले की जानकारी दे दी गई है. अब वह यह देखेंगे कि इन आरोपों में दम है या नहीं. बीसीबी इस मामले में इससे अधिक कुछ नहीं कर सकती है.
लता मंडल ने स्पॉट फिक्सिंग को लेकर खुद की शिकायत
टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-ए का हिस्सा बांग्लादेश टीम की अभी तक कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सकी है. वहीं बांग्लादेश की खिलाड़ी लता मंडल ने स्पॉट फिक्सिंग को लेकर संपर्क किए जाने पर इसकी शिकायत बोर्ड से की थी.
दरअसल उस ऑडियो टेप में बांग्लादेश टीम की खिलाड़ी शोहेली अख्तर जो वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं हैं उन्होंने लता को स्पॉट फिक्सिंग के लिए लाखों रुपए देने का लालच किया था. इस दौरान लता ने ऐसा करने से साफतौर पर मना कर दिया था. इसके बाद लता मंडल ने इस पूरी घटना की शिकायत बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से की.
यह भी पढ़े...