IND Women Vs AUS Women: आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में रविवार को खिताब के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंडिया और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी. वर्ल्ड कप में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के कैंपेन की शुरुआत 21 फरवरी से हुई थी. इस मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार आगाज किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने हार से उभरते हुए अपने बाकी सभी मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई.


इंडिया को ग्रुप स्टेज में अपने सभी चारों मुकाबलों में जीत मिली थी. ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने का फायदा इंडिया को बारिश की वजह से रद्द होने वाले सेमीफाइनल मैच में भी मिला. ग्रुप स्टेज में ज्यादा प्वाइंट्स की वजह से इंडिया फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5 रन से हराकर फाइनल की एंट्री हासिल की है.


रविवार को इंडियन महिला टीम जहां पहली बार विश्व कप जीतने के इरादों से मैदान पर उतरेगी, वहीं मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कोशिश खिताब बचाकर लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बनने की होगी. रविवार को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने के लिए 75 हजार दर्शक मैदान में पहुंचने की संभावना है.


When And Where


स्टेडियम: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (ऑस्ट्रेलिया)
टॉस का समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे
मैच की शुरुआत: भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे


लाइव टेलीकास्ट: Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hin HD


लाइव स्ट्रीमिंग: Hotstar App और hotstar.com


IND Women Vs AUS Women: ICC ने किया एलान- फाइनल में ऐसी होगी अंपायर्स की टीम


ICC Women T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया से खिताबी भिड़ंत को तैयार है भारत, लेकिन पहले ही डर गईं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज