Harmanpreet Kaur, Women's T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल आज खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच होगा. लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर इस बीमार होने की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गईं. वहीं टीम की कप्तान हरमनप्रीत का खेलना भी संदिग्ध है. वह भी बीमार हैं. अगर ऐसा हुआ तो फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की राह आसान नहीं होगी. क्योंकि हरमनप्रीत कौर टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सबसे सफल बैटर हैं. 


बीमार हैं हरमनप्रीत कौर


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर बीमार हैं. अगर हरमनप्रीत कौर फिट नहीं हुईं तो उनकी जगह स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी करेंगी. दोनों क्रिकेटर सोमवार से बीमार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार शाम के वक्त दोनों खिलाड़ी अस्पताल में थीं. फिलहाल पूजा वस्त्रकर बीमार होने की वजह से सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई हैं. ताजा अपडेट की बात करें तो पूजा सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगी. उन्हें स्नेह राणा ने रिप्लेस किया है. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत अव्वल


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्ला चलता है. टी20 आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो वह कंगारू टीम के विरुद्ध भारत की सबसे सफल बैटर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैच खेले हैं. इस दौरान हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 728 रन बनाने में सफल रहीं. उन्होंने कंगारु महिला टीम के विरुद्ध 3 अर्धशतक लगाए हैं. अगर भारतीय कप्तान सेमीफाइनल मुकबले में नहीं खेलती हैं तो यह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. 


यह भी पढ़ें:


जानिए अब तक IPL के इतिहास में किनती टीमों ने इस्तेमाल किए हैं कितने कप्तान, यहां देखें पूरी लिस्ट