Women T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स पर होगा. इस सेमीफाइनल मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने भारतीय टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर को सलाह दी है. उनका कहना है कि इस मुकाबले में हरमनप्रीत को आगे आकर टीम का नेतृत्व करना चाहिए. पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है लेकिन आज उसका बैड लक होना चाहिए. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी.
ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम
अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया मजबूत साइड है. उनका डोमेस्टिक स्ट्रक्चर काफी अच्छा है. उनके पास कई सारे रिप्लेसमेंट उपलब्ध हैं. अगर एक खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहा है तो दूसरा मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया की टीम जानती है कि मुश्किल हालात में मैच कैसे जीते जाते हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अच्छी तरह से जानती हैं कि उन्हें बड़े मैचों में कैसे फरफॉर्म करना है. उन्होंने आगे कहा, हर किसी का एक बुरा दिन होता है. ऑस्ट्रेलिया एक क्रिकेट टीम है. हम भी एक क्रिकेट टीम हैं. उनका एक दिन कम से कम खराब हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया का खराब दिन होना चाहिए जबकि टीम इंडिया का अच्छा.
भारत को करना होगा अतिरिक्त प्रयास
अंजुम चोपड़ा के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत को गेंदबाजी में अतिरिक्त प्रयास करना होगा. एलिसा हीली, एशले गार्डनर और मेग लैनिंग धुआंधार बल्लेबाजी करने उतरेंगी. भारत को अपनी बॉलिंग और फील्डिंग मजबूत करने की जरूरत होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को रन बनाने होंगे. अभी तक दोनों कुछ खास नहीं कर पाई हैं. हरमनप्रीत की बल्ले से तेज-तर्रार पारी की दरकार है. स्मृति की टाइमिंग शानदार है. लेकिन मुझे आश्चर्य होता है जब वह अनावश्यक दबाव अपने ऊपर लाती हैं जैसा उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ किया था.
यह भी पढ़ें: