Women's T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया का विजयी अभियान जारी, दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा
Women's T20 WC: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रही. दूसरे मुकाबले में उसने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया.
Women's T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेन टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का विजयी अभियान जारी है. 14 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. कंगारू टीम को मैच जिताने में जॉर्जिया वेयरहम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी कसी गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की बैटर्स की एक न चली. उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग करते करते हुए 3 विकेट लिए. महिला विश्व कप 2003 में यह ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले कंगारू टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था.
दबाव में रहीं बांग्लादेशी बैटर
गेकबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग की. पारी का आगाज करने आईं शमीमा सुल्ताना और मुर्शिदा खातून जल्दी आउट हो गईं. शमीमा 1 और मुर्शिदा 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आईं शोभना मोस्टरी भी 1 रन बनाकर चलती बनीं. बांग्लादेश के स्कोरकार्ड पर नजर डाली जाए तो कप्तान निगार सुल्ताना और शोरना अख्तर दहाई का अंक पार कर सकीं. निगार सुल्ताना ने 57 और शोरना ने 12 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा टीम की कोई भी बैटर दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाई. इस तरह बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 107 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए जॉर्जिया वेयरहम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. उनके अलावा डार्सी ब्राउन को 2 जबकि मेगन शूट और एशले गार्डनर को 1-1 विकेट मिला
ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से रौंदा
जीत के लिए 108 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. कंगारू टीम का पहला विकेट 9 रन पर गिर गया. पारी की शुरुआत करने आईं बेथ मूनी 2 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग और एलिसा हीली ने मोर्च संभाला. इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा. एलिसा 37 रन बनाकर आउट हुईं. मेग लैनिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 48 रन बनाए. जबकि एशले गार्डनर 19 रन बनाकर नाबाद रहीं. इन दोनों खिलाड़ियों ने बिना कोई जोखिम लिए ऑस्ट्रेलिया को 19वें ओवर में जीत दिला दी. बांग्लादेश के लिए मारूफा अख्तर और ओर शोरना अख्तर ने 1-1 विकेट लिया. मैच में शानदार बॉलिंग करने वाली जॉर्जिया वेयरहम को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
यह भी पढें:
Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी मैदान पर वापसी