South Africa Women vs Australia Women: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. कंगारू टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में अजेय है. 18 फरवरी को विश्व कप का 15वां मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कंगारू टीम ने मेजबानों को 6 विकेट से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताने में ताहलिया मैक्ग्रा ने अहम भुमिका निभाई. उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह लगातार चौथी जीत है. 


दबाव में रहा साउथ अफ्रीका


गेकबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. पारी का आगाज करने आईं लौरा वॉल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. वॉल्वार्ट 19 रन बनाकर आउट हुईं. तीसरे नंबर पर बैंटिंग करने आईं मारिजैन काप खाता नहीं खोल पाईं. कप्तान सुने लूस भी 20 रन बनाकर चलती बनीं. कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक के सामने बेबस नजर आईं. ताजमिन ब्रिट्रस को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी दक्षिण अफ्रीका की कोई भी खिलाड़ी लंबी पारी नहीं खेल पाईं. वह 45 रन बनाकर आउट हुईं. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉर्जिया वेयरहम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. 


ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में दर्ज की जीत


जीत के लिए 125 रन का टारगेट हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इस दौरान कंगारू टीम का पहला विकेट 26 रन पर गिर गया. पारी की शुरुआत करने आईं एलिस पेरी 11 रन बनाकर आउट हुईं. बेथ मूनी भी ज्यादा देर नहीं टिकीं और वह 20 बनाकर चलती बनी. कप्तान मेग लैनिंग महज 1 रन बना पाईं. ऐसे में एशले गार्डनर और ताहलिया मैक्ग्रा ने संभलकर बल्लेबाजी की. गार्डनर ने 28 रन की पारी खेली. वहीं ताहलिया ने आक्रामक बैटिंग करते हुए 33 गेंद पर 57 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच में धुआंधार अर्धशतक लगाने वाली ताहलिया मैक्ग्रा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 


यह भी पढ़ें:


Women's T20 World Cup: भारत के खिलाफ जीत के बाद इंग्लैंड का सेमीफाइनल खेलना तकरीबन तय, जानिए क्या हैं समीकरण?