Australia Women vs Sri Lanka Women: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में 16 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में कंगारू महिला टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से शिकस्त दी. टीम को मैच जिताने में एलिसा हीली और बेथ मूनी ने अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका द्वारा दिए गए 113 रन का टारगेट 16वें ओवर में पूरा कर लिया. आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में यह ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी जीत है. 


दबाव में रहा श्रीलंका


गेकबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ट़ॉस जीतकर फील्डिंग की. बैटिंग करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 30 रन पर गिर गया. पारी की आगाज करने आईं चमारी अट्टापट्टू 16 रन बनाकर आउट हुईं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आईं  विशमी गुणारत्ने ने 24 रन की पारी खेली. जबकि मिडिल ऑर्डर में नीलाक्षी डिसिल्वा 15 रन बना पाईं. हर्षिता समरविक्रमा ने क्रीज पर टिकने की कोशिश की लेकिन वह लंबी पारी खेलने में नाकाम रहीं. इस चार बैटरों के अलावा श्रीलंका की बाकी खिलाड़ी दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाईं. इस तरह श्रीलंका ने अपनी पारी में 8 विकेट पर 112 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. 


10 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया


जीत के लिए 113 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने ठोस शुरुआत की. पारी का आगाज करने आईं एलिसा हीली और बेथ मूनी ने बिना कोई अतिरिक्त जोखिम लिए टीम को जीत कर पहुंचा दिया. दोनों सलामी बैटरों ने अर्धशतक जड़े. एलिसा ने 43 गेंद पर 54 रन की पारी खेली. अपनी इनिंग्स के दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं बेथ बूनी ने 53 गेंद पर 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. मैच में अर्धशतक लगाने के अलावा तीन स्टंपिंग करने वाली विकेटकीपर बैटर एलिसा हीली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. 


यह भी पढ़ें:


Border Gavaskar Trophy Records: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों का पूरी रिकॉर्ड, जानें किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट