Women's T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में चल रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 24 फरवरी को दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होगा. साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. ऐसे में उसका इरादा फाइनल में एंट्री करने का होगा. वहीं पूर्व वर्ल्ड कप विनर इंग्लैंड की टीम भी फाइनल प्रवेश करने के लिए पूरा जोर लगाएगी. आइए इस मुकाबले के लिए आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
अजेय रही इंग्लैंड की टीम
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के सफर की बात जाए तो उसने शानदर प्रदर्शन किया है. इस विश्व कप में अभी तक इंग्लिश टीम अजेय है. इस दौरान उसने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से, आयलैंड को 4 विकेट से, भारत को 11 रन से और पाकिस्तान को 114 रन से हराया. इस तरह इंग्लैंड की टीम महिला टी20 विश्व 2023 कप में अभी तक अजेय है. हीथर नाइट की टीम ग्रुप-2 में शीर्ष पर रही.
ऐसा रहा साउथ अफ्रीका का सफर
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का सफर बहुत अच्छा नहीं नहीं रहा. दक्षिण अफ्रीका ने अपने चार ग्रुप मैचों में से 2 जीते और 2 हारे. उसे पहले मैच में श्रीलंका ने 3 रन से हराया. वहीं तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से शिकस्त दी. जबकि साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली. ग्रुप-1 में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के 4-4 अंक थे. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में एंट्री की.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: डेनी वॉयट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नैट सिवर, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोंस (विकेटकीपर), सोफी एक्लस्टोन, कैथरीन ब्रंट, साराह ग्लेन, चार्ली डीन, फ्रेया डेविस.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI: लौरा वॉल्वार्ट, ताजमिन ब्रिट्स, मैरिजाने काप, सुने लूस (कप्तान), च्लोए ट्रायॉन, एनेके बॉश, नाडिने डि क्लर्क, सिनालो जाफ्टा, शबनीम इस्माइल, आयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.
यह भी पढ़ें: