Women's T20 World Cup 2023: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को खेला जाएगा. यह मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच केपटाउन में होगा. साउथ अफ्रीका की महिला टीम पहली बार टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंची हैं. ऐसे में उसका इरादा फाइनल में एंट्री करने का होगा. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने पूरे विश्व कप में धुआंधार प्रदर्शन किया है. इंग्लिश टीम भी दूसरा खिताब जीतने के लिए फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी. सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए इंग्लैंड के विजयी अभियान को रोकना मुश्किल होगा. क्योंकि इंग्लैंड की महिला टीम का टी20 रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहद शानदार है.
दमदार है इंग्लैंड का रिकॉर्ड
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच हेड टू हेड टी20 आंकड़े देखे जाएं तो मेजबान टीम काफी पीछे है. टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम इंग्लैंड के आगे संघर्ष करती रही है. दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 मैचों पर नजर डाली जाए तो जमीं-आसमान का फर्क है. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की विमेंस टीमों के बीच अब तक 22 मैच खेले गए हैं जिनमें इंग्लिशने 19 और दक्षिण अफ्रीका ने महज 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं दोनों टीमों के बीच विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मैचों की बात की जाए तो इंग्लैंड 3-1 से आगे. इंग्लिश टीम के इस दमदार रिकॉर्ड से पता चलता है कि सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की राह आसान नहीं होगी.
अजेय है इंग्लैंड की टीम
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के सफर की बात जाए तो उसने शानदर प्रदर्शन किया है. इस विश्व कप में अभी तक इंग्लिश टीम अजेय है. इस दौरान उसने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से, आयलैंड को 4 विकेट से, भारत को 11 रन से और पाकिस्तान को 114 रन से हराया. इस तरह इंग्लैंड की टीम महिला टी20 विश्व 2023 कप में अभी तक अजेय है. हीथर नाइट की टीम ग्रुप-2 में शीर्ष पर रही. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप-1 में थी. जहां उसने चार में 2 मैच जीते. दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को बेहतर नेट रन के आधार पर सेमीफाइनल में एंट्री मिली.
यह भी पढ़ें...