India Women vs Ireland Women: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 20 फरवरी को भारतीय महिला टीम आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी. यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. अगर टीम इंडिया मैच हार जाती है तो उसकी अंतिम चार में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल हो जाएगी. फिर नेट रन रेट के आधार पर ग्रुप-2 से दूसरी टीम का फैसला होगा. क्योंकि इस ग्रुप मे पाकिस्तान की टीम को अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड से खेलना बाकी है. आइए भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.  


विश्व कप में भारत का सफर


साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. वहीं दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दी. जबकि 18 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. अब हरमनप्रीत कौर की टीम के लिए चौथा करो या मरो वाला है. भारत को अगर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. 


भारतीय खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकाम


महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारतीय खिलाड़ी अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही हैं. शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की तरफ से अभी धुआंधार पारी का आना बाकी है. ऋचा घोष को अगर छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया की ज्यादातर खिलाड़ियों ने निराश किया है. वहीं अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम की नजर सेमीफाइनल में एंट्री करने पर होगी. 


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI


भारत : स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्जस, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, शिखा पांडेय, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.


आयरलैंड : एमी हंटर, गैवी लेविस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, एमियर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, लौरा डेनली (कप्तान), अरलेना केली, मैरी वाल्डर्न, ली पॉल, कारा मरे, जेन मैगुइरे. 


यह भी पढ़ें:


Women's T20 World Cup: न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम, आखिरी मैच में श्रीलंका को 102 रन से रौंदा