Women's T20 World Cup: सेमीफाइनल में अगर ऑस्ट्रेलिया से हुआ भारत का सामना, तो आसान नहीं होगी टीम इंडिया की राह
Women's T20 WC: भारतीय टीम विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. जहां उसका समाना ऑस्ट्रेलिया से होना तय है.
Indian Women Team T20 World Cup 2023 Semifinals: साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 धीरे-धीरे समापन की तरफ बढ़ रहा है. इस विश्व कप में अब तक तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. महिला विश्व कप 2023 में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें अंतिम चार में एंट्री करने में सफल रहीं. सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली चौथी टीम कौन होगी इसका फैसला बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के रिजल्ट के बाद होगा. वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो वह लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है. अब सवाल उठता है अगर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत का मुकाबला होगा तो क्या टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी?
भारत से मुकाबला तय
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना तय है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन अक्सर ग्रुप में शीर्ष पर काबिज होने वाली दोनों टीमें दूसरे नंबर पर मौजूद टीमें से सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ती हैं. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 में पहले स्थान पर है. वहीं ग्रुप-2 में भारत दूसरे नंबर पर है. ऐसे में ग्रुप-1 की टॉप टीम दूसरे ग्रुप की दूसरे नंबर की टीम से खेलेगी. इस तरह सेमीफाइनल मैच में भारत की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होना तय है.
आसान नहीं होगी भारत की राह
सेमीफाइनल में अगर भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ तो टीम इंडिया की फाइनल में पहुंचने की राह आसान नहीं होगी. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए सभी चार मैच जीते हैं. वहीं टीम इंडिया अपने चार में सिर्फ 3 मुकाबले जीतने में सफल रही. ओवर ऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया का टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन रहा है. बीते साल दिसंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई. भारतीय सरजमीं पर हुई इस श्रृंखला में कंगारू महिला टीम ने भारत को 4-1 से हराया था. इन आंकड़ों से पता चलता है कि टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के आगे भारत की राह आसान नहीं होगी. वैसे भी भारतीय टीम बड़े मैचों में जल्द ही दबाव में आ जाती है.
यह भी पढ़ें;
PHOTOS: ये हैं दुनिया के सबसे गरीब क्रिकेटर, इनके बारे में जानिए सबकुछ