INDW vs AUSW 1st Semifinals Probable Playing XI: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 23 फरवरी (गुरुवार) को खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच होगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची हैं. इस मुकाबले में भारत का इरादा ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंट्री करने का होगा. हालांकि दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है. आइए आपको इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बार में बताते हैं. 


विश्व कप में टीम इंडिया का सफर


आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर अब तक बेहतरीन रहा है. भारत ने 4 में से 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री की. भारतीय महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत की. पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दी. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भारत को हार मिली. जबकि चौथे मैच में भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 5 रन से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. 


अजेय रहा ऑस्ट्रेलिया


महिला टी20 विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम अजेय रही. इस दौरान कंगारू महिला टीम ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए अपने ग्रुप में न्यूजीलैंड को 97 रन, बांग्लादेश को 8 विकेट, श्रीलंका को 10 विकेट और साउथ अफ्रीका की महिला टीम को 6 विकेट से हराया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम बिना कोई मैच गंवाए विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI


भारत की संभावित प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, शिखा पांडेय, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पैरी, एशले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन.


यह भी पढ़ें:


Women T20 World Cup: सेमीफाइनल में कैसे ऑस्ट्रेलिया से पार पाएगी टीम इंडिया? बेहद खराब है रिकॉर्ड