Women's T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप में अब तक टीम इंडिया की बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं. टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक शानदार बैटर शामिल हैं. हालांकि हरमनप्रीत कौर की टीम अब तक खेले गए दोनों मुकाबले जीतने में सफल रही. लेकिन जब आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटरों पर नजर डाली जाए तो भारतीय खिलाड़ी लिस्ट से नदारद हैं. इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत की कोई भी खिलाड़ी टॉप-5 में शामिल नहीं है. विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका की महिला बैटरों का दबदबा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि इस वर्ल्ड कप में कौन सी महिला बैटर रन बनाने में आगे हैं. 


एलिसा हीली शीर्ष पर


आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस वर्ल्ड कप में 3 मैचों में उनके बल्ले से सर्वाधिक 146 रन निकले हैं. वह अब तक 2 अर्धशतक भी लगा चुकी हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 55 रन रहा है. पाकिस्तान की मनीबा अली दूसरे नंबर पर हैं. मुनीबा ने 2 मैचों में 114 रन बनाए हैं. इस वर्ल्ड कप में उनका हाईएस्ट स्कोर 102 रन है. वह 2023 टी20 विश्व कप में शतक लगाने वाली पहली महिला बैटर हैं. इन दोनों के अलावा श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा 111, श्रीलंका की ही चमारी अटापट्टू 99 और ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने 89 रन बनाए हैं. 


टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं


फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली शीर्ष 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत की कोई भी महिला बैटर शामिल नहीं है. टीम इंडिया की तरफ से ऋचा घोष टॉप स्कोरर रही हैं. उन्होंने 2 मैचों में 75 रन बनाए हैं. हालांकि वह लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. वहीं भारत की धमाकेदार बैटर शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर अभी तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही हैं. अब 18 फरवरी को टीम इंडिया अपना तीसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. 


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा को 100वें टेस्ट से पहले गावस्कर ने किया सम्मानित, BCCI ने वीडियो शेयर करके दी बधाई