Women T20 World Cup: आज भारत-इंग्लैंड की टक्कर, श्रुबसोल के रिकॉर्ड पर होगी दीप्ति की नजर, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
Women T20 WC: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा की नजर आन्या श्रुबसोल के रिकॉर्ड पर होगी.
Women T20 World Cup 2023, INDW vs ENGW: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया का सफर अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने इस प्रतियोगिता में अब तक दो मैच खेले हैं जिन्हें जीतने में सफल रही. 18 फरवरी को अपने तीसरे मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. अगर भारतीय टीम इस मैच में इंग्लैंड टीम को बड़े अंतर से हराती है तो वह अपने ग्रुप में नंबर वन पर काबिज हो जाएगी. इस मुकाबले में भारत की दीप्ति शर्मा की निगाह इंग्लैंड की आन्या श्रुबसोल के रिकॉर्ड पर होगी. उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दीप्ति को तीन विकेट की दरकार है. आइए मैच से पहले आपको पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
श्रुबसोल के रिकॉर्ड पर दीप्ति की नजर
इंग्लैंड की आन्या श्रुबसोल महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की आठवीं गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने अपने 12 साल के टी20 करियर में 79 मैचों में 102 विकेट लिए. भारत की दीप्ति शर्मा अब तक 89 टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट ले चुकी हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे. इन दिनों वह बेहतरीन बॉलिंग कर रही हैं. अगर इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले मैच में वह तीन विकेट लेती हैं तो श्रुबसोल को पीछे छोड़ देंगीं.
पिच रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच यह मुकाबला गेकबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक 2 मैच खेले गए हैं. यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने दोनों मुकाबले हारे हैं. पिछले दो मैचों में साबित हुआ की पहले खेलते हुए इस मैदान बल्लेबाजों काफी मुश्किल है. सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए पहले मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 107 रन बनाए थे. वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए 112 रन बना पाई. ऐसा नहीं है यहां की पिच पर रन बनाना दूभर है. लेकिन बीते दो मैचों से साफ हुआ कि पहली इनिंग्स में बैटरों को रन बनाने में काफी मुश्किल होती है. इसलिए भारत-इंग्लैंड के बीच टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग संभावित XI
भारत की संभावित प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: सोफिया डंकले, डेनी वायट, एलिस काप्सी, नैट सिवर, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोंस, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लस्टोन, चार्ली डीन, साराह ग्लेन, लॉरेन बेल.
यही भी पढ़ें: