Women's T20 World Cup: विश्व कप में छाईं विदेशी बॉलर, टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं, देखें पूरी लिस्ट
Women T20 WC: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में विदेशी महिला गेंदबाजों का जलवा कायम है. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली शीर्ष पांच गेंदबाजों में भारत की कोई भी बॉलर शामिल नहीं है.
Women T20 World Cup 2023 Most Wickets: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप 2023 में अब तक विदेशी गेंदबाजों का जलवा रहा है. इस प्रतियोगिता में भारतीय महिला बॉलर खास कमाल नहीं कर पाई हैं. हालांकि इंडियन विमेन टीम इस दौरान अपने दोनों मैच जीतने में सफल रही. आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिला़ड़ियों पर नजर डाली जाए तो ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की गेंदबाजों का दबदबा रहा है. इस विश्व कप में अब तक भारत की कोई भी महिला बॉलर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल नहीं है. आइए आपको विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली शीर्ष पांच गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.
मेगन शूट टॉप पर
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट ने आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहीं हैं. उन्होंने तीन मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं. 24 रन पर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनके अलावा पाकिस्तान की नशरा संधू ने 6 विकेट लिए हैं. नशरा ने यह उपलब्धि 2 मैचों में हासिल की. उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट आउट करना रहा. इन दोनों के अलावा इंग्लैंड की सोफी एक्लस्टोन 2 मैचों में 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर 3 मैचों में 6 विकेट और न्यूजीलैंड की ली ताहूहू ने 2 मैचों में 5 विकेट लेने में सफल रहीं. खास बात यह है कि शीर्ष 5 गेंदबाजों में भारत की कोई भी महिला गेंदबाज शामिल नहीं है.
इंग्लैंड से होगा भारत का मुकाबला
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम अपना तीसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 18 फरवरी को गेकबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वीली टीम इंडिया की नजर जीत पर होगी. अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराने में सफल रही तो वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच जाएगा. टीम इंडिया ग्रुप-2 में हैं जहां इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की महिला टीमें हैं. फिलहाल इंग्लैंड +2.497 नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर है. वहीं भारत का नेट रन रेट +0.590 है. दोनों टीमों ने 2-2 मैच खेले हैं जिन्हें जीतने में सफल रहीं.
यह भी पढ़ें: