Women's T20 World Cup: मुनीबा अली के सामने पस्त हुआ आयरलैंड, पाकिस्तान ने विश्व कप में दर्ज की पहली जीत
Women's T20 WC: पाकिस्तान ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज की. 15 फरवरी को केपटाउन में खेले गए मैच में उसने आयरलैंड को 70 रन से हराया.
Women's T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का 10वां मैच पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला गया. केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 70 रन से शिकस्त दी. टीम को मैच जिताने में मुनीबा अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. टी20 इंटरनेशनल में यह उनका पहला शतक है. यह मुनीबा का ही कमाल था जिसके चलते पाकिस्तान 165 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी आयरलैंड की टीम 95 रन पर ढेर हो गई.
मुनीबा ने जड़ा शानदार शतक
केपटाउन में खेले गए मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. पारी का आगाज करने उतरीं सलामी बैटर मुनीबा अली और जावेरिया खान ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े. जावेरिया 6 रन बनाकर आउट हुईं. कप्तान बिस्माह मारूफ ने निराश किया वह सिर्फ 4 रन बना सकीं. इसके बाद मुनीबा अली और निदा डार ने पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों ने शतकीय साझेदारी कर टीम के लिए बड़ा लक्ष्य तय किया. निदा 33 रन बनाकर आउट हुईं. जबकि मनीबा अली ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने 68 गेंद पर 102 रन की पारी खेली. अपनी शतकीय पारी में मुनीबा ने 14 चौके लगाए. इस तरह पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. आयरलैंड के लिए अरलेने केली ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए.
95 रन पर सिमटा आयरलैंड
जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी आयरलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. आयरलैंड का पहला विकेट महज 8 रन पर गिर गया. पारी की शुरुआत करने आईं एमी हंटर 6 रन बनाकर आउट हुईं. गैबी लेविस भी ज्यादा देर नहीं टिकीं और वह 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. मिडिल ऑर्डर में ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 31 और आइमर रिचर्डसन ने 28 रन की पारी खेली. लेकिन दोनों ही खिलाड़ी टीम को जिताने में नाकाम रहीं. आयरलैंड की अंतिम छह बैटर दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाईं. पाकिस्तान के लिए नशरा संधू ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 विकेट लिए. इसके अलावा निदा डार और सादिया इकबाल ने 2-2 विकेट झटके. जबकि फातिमा सना और तुबा हसन को 1-1 विकेट मिला. मैच में धुआंधार शतक लगाने वाली मुनीबा अली को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें: